Hindi Newsदेश न्यूज़Entry banned at all airports across India Government said it is fake gave special advice to passengers

पूरे भारत के सभी हवाई अड्डों पर एंट्री बैन? सरकार ने बताया फर्जी, यात्रियों को दी खास सलाह

सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं कि हवाई अड्डों में प्रवेश पर रोक है, हालांकि सरकार ने इसे झूठा बताया है। असल में, बढ़ी हुई सुरक्षा जांच की वजह से यात्रियों को केवल समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
पूरे भारत के सभी हवाई अड्डों पर एंट्री बैन? सरकार ने बताया फर्जी, यात्रियों को दी खास सलाह

भारत और पाकिस्तान में जारी जंग के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं कि भारत ने अपने हवाई अड्डों पर एंट्री बैन कर दी है। हालांकि, भारत सरकार ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे फर्जी करार दिया है। प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने गुरुवार देर रात एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि देश भर के हवाई अड्डों पर एंट्री को बैन करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

PIB फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, “Fake News Alert 🚨 सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत भर के हवाई अड्डों में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। #PIBFactCheck: यह दावा #FAKE है। सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।”

सुरक्षा जांच कड़ी, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

हालांकि, देश के सभी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों को आगाह करते हुए कहा है कि सुरक्षा जांच के नियमों को सख्त कर दिया गया है। इसके चलते यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी उड़ान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पहुंचें और अपने साथ वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से रखें।

अकासा एयर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा के सख्त उपायों के कारण, कृपया अपनी उड़ान के कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे। चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक का एक हैंडबैग ही अनुमन्य होगा। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, बोर्डिंग से पहले सभी यात्रियों की द्वितीयक सुरक्षा जांच आवश्यक होगी।"

स्पाइसजेट ने भी इसी तरह की सलाह जारी करते हुए कहा, “सुरक्षा उपायों में वृद्धि को देखते हुए, यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें ताकि चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो।” इंडिगो एयरलाइंस ने लिखा, “#6ETravelUpdate: इन असाधारण परिस्थितियों में सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच को कड़ा किया गया है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अपनी यात्रा के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय रखें और सभी औपचारिकताओं के लिए तैयार रहें।”

भारत-पाक तनाव और ऑपरेशन सिंदूर

यह मामला तब सामने आया जब बुधवार तड़के भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर लक्षित सैन्य कार्रवाई की। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में था, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन और मिसाइल हमलों का प्रयास किया, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया। इन घटनाओं के बाद, दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। कई उत्तरी भारतीय शहरों जैसे जम्मू, अमृतसर, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़ और दिल्ली में हवाई यातायात प्रभावित हुआ। कम से कम 24 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, और कई उड़ानें रद्द कर दी गईं।

ये भी पढ़ें:फ्लाइट से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें यात्री, एयरलाइन कंपनियों की एडवायजरी
ये भी पढ़ें:ब्लैकआउट, कर्फ्यू; पाक से तनाव के बीच बॉर्डर वाले इलाकों में ‘इमरजेंसी’
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने रात में की हमले की कोशिश, सेना ने 50 से अधिक ड्रोन मार गिराए- VIDEO

फर्जी खबरों का प्रसार

पाकिस्तान के जवाबी हमला करने की कोशिश के बाद, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि भारत सरकार ने देश भर के हवाई अड्डों पर प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इन पोस्ट्स ने लोगों में भ्रम और दहशत पैदा कर दी। कुछ दावों में यह भी कहा गया कि अमृतसर में सैन्य अड्डे पर हमला हुआ, जिसे बाद में सरकार ने 2024 के जंगल में लगी आग की घटना से जोड़कर खारिज कर दिया। पीआईबी ने ट्वीट कर कहा, "फर्जी खबरों से सावधान! सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत के हवाई अड्डों पर प्रवेश प्रतिबंधित है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें