Hindi Newsदेश न्यूज़Drones and missiles could not harm India even a bit 7 lies of Pakistan exposed by PIB Fact Check

भारत का बाल भी बांका नहीं कर पाए ड्रोन और मिसाइल, पाकिस्तान के 7 झूठ का पर्दाफाश

PIB लगातार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को बेनकाब कर रहा है। देशवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी वायरल वीडियो या खबर को बिना जांचे साझा न करें।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
भारत का बाल भी बांका नहीं कर पाए ड्रोन और मिसाइल, पाकिस्तान के 7 झूठ का पर्दाफाश

भारत ने पाकिस्तान द्वारा 8-9 मई की रात को किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, विशेष रूप से एस-400 सुदर्शन चक्र ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को नष्ट कर देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कई सैन्य ठिकानों को सुरक्षित रखा। इसके जवाब में, भारत ने तड़के पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्थित सैन्य ठिकानों पर लक्षित हमले किए, जिससे पाकिस्तानी वायु रक्षा रडारों को भारी नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान ने भारत की ओर केवल अपने ड्रोन और मिसाइलें ही नहीं भेजीं, बल्कि कई फर्जी वीडियो और दुष्प्रचार की भी बौछार कर दी। हालांकि भारत सरकार ने पाकिस्तान के सभी झूठों का पर्दाफाश कर दिया।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान से चलाए जा रहे दुष्प्रचार अभियान को लेकर प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात वायरल वीडियो की सच्चाई सामने रखी है। इन वीडियो का उद्देश्य भारतीय जनता में भय फैलाना और भ्रम की स्थिति उत्पन्न करना था। PIB ने 8 मई की रात 10 बजे से 9 मई की सुबह 6:30 बजे तक फैले इन दावों की जांच कर सच्चाई सामने लाई।

1. जलंधर में ड्रोन हमले का दावा निकला झूठा

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जलंधर में ड्रोन हमले का दावा किया गया था। PIB ने जांच में पाया कि यह वीडियो एक खेत में लगी आग का है, जिसका समय शाम 7:39 था, जबकि ड्रोन हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई। जलंधर के डिप्टी कमिश्नर ने भी इस वीडियो को फर्जी बताया।

2. ‘20 राज बटालियन’ का हमला – फर्जी और गढ़ा गया वीडियो

एक वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय पोस्ट को नष्ट कर दिया। जांच में सामने आया कि यह वीडियो नाटकीय रूप से बनाया गया था और “20 राज बटालियन” नाम की कोई यूनिट भारतीय सेना में है ही नहीं।

3. मिसाइल हमले का दावा – असल में था 2020 का बेरुत विस्फोट

एक वायरल वीडियो में कहा गया कि पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल हमला किया। PIB ने पुष्टि की कि यह वीडियो वास्तव में 2020 में बेरुत (लेबनान) में हुए धमाके का है।

4. राजौरी में सेना ब्रिगेड पर ‘फिदायीन हमला’ – झूठा प्रचार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की ब्रिगेड पर फिदायीन हमले की खबर फैलाई गई। PIB ने जांच की और बताया कि ऐसा कोई हमला नहीं हुआ। यह खबर सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए थी।

5. थलसेनाध्यक्ष के नाम पर फर्जी पत्र वायरल

एक फर्जी पत्र को थल सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. नारायण के नाम से वायरल किया गया था, जिसमें सैन्य तैयारियों का उल्लेख था। PIB ने स्पष्ट किया कि वी.के. नारायण नामक कोई अधिकारी वर्तमान में सेनाध्यक्ष नहीं हैं और पत्र फर्जी है।

6. अंबाला एयरबेस से अमृतसर पर हमला – मनगढ़ंत दावा

सोशल मीडिया पर फैलाई गई इस अफवाह में कहा गया कि भारतीय वायुसेना ने अपने ही नागरिकों पर हमला किया। PIB ने इसे पूरी तरह से निराधार बताया और रक्षा मंत्रालय का आधिकारिक प्रेस नोट भी साझा किया।

7. भारतीय हवाई अड्डों पर एंट्री बैन – ग़लत सूचना

एक पोस्ट में दावा किया गया था कि भारत के सभी एयरपोर्ट्स पर एंट्री पर रोक लगा दी गई है। PIB ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई सरकारी घोषणा नहीं हुई है और यह खबर भ्रामक है।

PIB की सलाह

PIB ने कहा कि वे लगातार ऐसी फर्जी खबरों को पकड़ रहे हैं और लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। PIB देश की सुरक्षा और सच्चाई को बनाए रखने के लिए काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:PAK ने रात में की हमले की कोशिश, 50 से अधिक ड्रोन ढेर; सेना ने जारी किया VIDEO
ये भी पढ़ें:आर्मी मुस्तैद, हमें कोई डर नहीं; सीमा पर बसे लोगों ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक
ये भी पढ़ें:मासूमों को टारगेट कर रहा बौखलाया पाक,सुबह-सुबह कार से जम्मू पहुंचे उमर अब्दुल्ला
ये भी पढ़ें:तनाव के बीच भारत को दो दोस्तों का साथ,इनके हथियारों ने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के

पाकिस्तान ने भारत की ओर भेजे ड्रोन

पाकिस्तान ने रात के दौरान अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज जैसे 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय सेना के मुताबिक, इन हमलों को न केवल विफल किया गया, बल्कि भारत को कोई नुकसान भी नहीं हुआ। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम रहे। भारतीय सेना ने अपनी ताकत और तकनीकी दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें