Hindi Newsदेश न्यूज़Did Sanjay Raut met JP Nadda and Uddhav Thackeray meets devendra Fadnavis vba claim

आधी रात को नड्डा से मिले संजय राउत और फडणवीस से उद्धव, पालाबदल का प्लान: दावा

  • VBA के मुख्य प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकले की तरफ से एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है। मोकले का दावा है कि राउत ने 25 जुलाई को 'रात 2 बजे' नड्डा से '7 डी मोतीलाल मार्ग पर मुलाकात की थी।' उन्होंने कहा, 'इसके बाद 5 अगस्त रात 12 बजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मातोश्री बंगले पर गए थे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 11:01 AM
share Share

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना (UBT) नेताओं के बीच मुलाकात की अटकलें हैं। वंचित बहुजन अघाड़ी ने दावा किया है कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मीटिंग हुई है। साथ ही पार्टी ने यह भी दावा किया है कि राज्यसभा सांसद संजय राउत भी दिल्ली में भाजपा चीफ जगत प्रकाश नड्डा से मिले थे। हालांकि, इसे लेकर दोनों ही दलों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

VBA के मुख्य प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकले की तरफ से एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है। मोकले का दावा है कि राउत ने 25 जुलाई को 'रात 2 बजे' नड्डा से '7 डी मोतीलाल मार्ग पर मुलाकात की थी।' उन्होंने कहा, 'इसके बाद 5 अगस्त रात 12 बजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मातोश्री बंगले पर गए थे। वह अकेले ही गए थे। दोनों के बीच 2 घंटे तक बैठक चली।'

उन्होंने कहा, 'इसके बाद 6 अगस्त को ठाकरे दिल्ली गए।' मोकले का कहना है कि ठाकरे को साफ करना चाहिए कि दिल्ली के दौरे पर उनके साथ कौन था और वहां उन्होंने किससे मुलाकात की। वीबीए प्रवक्ता का कहना है, 'हमें जो जानकारी मिली है, उसे हम जनता के सामने रख रहे हैं। इसके पीछे कारण है कि राज्य में जो आरक्षणवादी मतदाता है, वो जानते हैं कि भाजपा और उसके सहयोगी आरक्षण के विरोधी हैं, लेकिन इन आरक्षणवादी मतदाताओं ने शिवसेना के उम्मीदारों और उद्धव ठाकरे को वोट दिया है।'

उन्होंने कहा कि 5 सालों की राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए अगर कल को राज्य में कोई प्रतिकूल घटनाएं घटती हैं, तो हम इसलिए यह जानकारी साझा कर रहे हैं ताकि आरक्षणवादी मतदाता खुद को ठगा महसूस न करें।

खास बात है कि वीबीए की तरफ से दावा ऐसे समय पर किया गया है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं। शिवसेना-भाजपा और डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जल्द ही सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने का दावा कर रही हैं। पहले खबरें थीं कि वीबीए विपक्षी गठबंधन में शामिल हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें