Hindi Newsदेश न्यूज़DGCA ordered suspension director operations director training Akasa Air for six months

डीजीसीए का सख्त ऐक्शन; अकासा एयर के 2 निदेशकों को कर दिया निलंबित, क्या रही वजह

  • आरोपी अधिकारियों की ओर से भेजे गए जवाब को असंतोषजनक पाते हुए डीजीसीए ने उन्हें 6 महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दे दिया। डीजीसीए ने अपने आदेश में एयरलाइन को दोनों पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों को नामित करने की सलाह भी दी।

Niteesh Kumar भाषाFri, 27 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को अकासा एयर के संचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को 6 महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया। पायलटों की ट्रेनिंग में चूक मामले को लेकर यह कदम उठाया गया। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने अपने आदेश में कहा, 'राकेश झुनझुनवाला परिवार की हिस्सेदारी वाली एयरलाइन के 2 सीनियर अधिकारी नागर विमानन से जुड़े प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:रूस ने मारी मिसाइल, लैंडिंग से किया इनकार; विमान को समुद्र में गिराने की कोशिश

डीजीसीए ने अकासा एयर के परिचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को क्रमश: 15 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस भेजा था। आरोपी अधिकारियों की ओर से भेजे गए जवाब को असंतोषजनक पाते हुए डीजीसीए ने उन्हें छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दे दिया। डीजीसीए ने अपने आदेश में एयरलाइन को दोनों पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों को नामित करने की सलाह भी दी।

'DGCA के साथ मिलकर जारी रहेगा काम'

अकासा एयर ने इस आदेश पर कहा कि वह डीजीसीए के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी और उसकी ओर से जारी नियमों का पालन करेगी। एयरलाइन ने बयान में कहा, 'सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं।' डीजीसीए ने निलंबन आदेश में कहा कि 7 अक्टूबर 2024 को एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (अकासा एयर), मुंबई में लेखा-परीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि आरएनपी प्रशिक्षण ऐसे सिम्यूलेटर पर आयोजित किया जा रहा है, जो इसके लिए योग्य नहीं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें