Hindi Newsदेश न्यूज़Delhi High Court grants custody parole to Baramulla MP Engineer Rashid to attend Parliament session

बारामूला MP इंजीनियर राशिद को HC से मिली परोल, संसद सत्र में ले सकेंगे हिस्सा

इसके साथ ही हाई कोर्ट ने संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति देते हुए सांसद पर कई शर्तें लगाई हैं। इंजीनियर राशिद आतंकियों को फंडिग मुहैया कराने के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
बारामूला MP इंजीनियर राशिद को HC से मिली परोल, संसद सत्र में ले सकेंगे हिस्सा

दिल्ली हाई कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला से अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के सांसद इंजीनियर राशिद को दो दिनों की परोल मंजूर की है। हाई कोर्ट ने संसद सत्र में भाग लेने के लिए उन्हें 11 और 13 फरवरी के लिए कस्टडी परोल की इजाजत दी है। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति देते हुए सांसद पर कई शर्तें लगाई हैं। इंजीनियर राशिद आतंकियों को फंडिग मुहैया कराने के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

जस्टिस विकास महाजन की पीठ ने राशिद इंजीनियर को संसद के मौजूदा बजट सत्र में शामिल होने के लिए दो दिन की कस्टडी परोल देते हुए कहा कि इस दौरान उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाएगी और वह मोबाइल फोन या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कोर्ट ने ये भी कहा कि परोल अवधि के दौरान सांसद मीडिया या किसी अन्य से बातचीत भी नहीं कर सकते हैं। हाई कोर्ट ने ये भी कहा है कि परोल अवधि के दौरान सांसद लोकसभा सदस्य के रूप में अपनी सीमित जिम्मेदारियों के अलावा किसी से कोई बातचीत नहीं करेंगे।

हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि राशिद इंजीनियर को पुलिस हिरासत में तिहाड़ जेल से लोकसभा ले जाया जाएगा और फिर वहां से वापस लाया जाएगा। संसद सत्र के दौरान जितने समय राशिद वहां मौजूद रहेंगे, तब तक उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल की होगी।

ये भी पढ़ें:ईडी अफसरों के नाम पर वसूली मामले में SC ने खारिज की राज्य सरकार की याचिका
ये भी पढ़ें:आपके कहने पर अधकच्चा आदेश दे दें? BJP नेता को SC जज ने क्यों दिया टका सा जवाब
ये भी पढ़ें:एक वॉट्सऐप कॉल पर पंजाब में महाभारत, केंद्रीय मंत्री के करीबी अरेस्ट, SC-ST केस
ये भी पढ़ें:अहिंसा पर कविता पोस्ट करना अपराध कैसे? SC ने गुजरात पुलिस को लगाई फटकार

बता दें कि कस्टडी परोल के तहत किसी भी कैदी को सशस्त्र पुलिस बल द्वारा मुलाकात स्थल तक ले जाया जाता है। बारामूला सांसद पर आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में मुकदमा चल रहा है, जिसमें आरोप है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकी समूहों को फंड मुहैया कराए थे। इससे पहले अदालत ने 7 फरवरी को कस्टडी परोल पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें