Hindi Newsदेश न्यूज़cyclone dana updates alert in many states pm modi xi jinping meeting top five news

साइक्लोन दाना की दहशत का कई राज्यों पर असर, ओडिशा-बंगाल में सब बंद; टॉप 5 खबरें

  • चक्रवात दाना के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा की सरकारें सतर्क हो गई हैं। वहीं, ब्रिक्स मीटिंग से इतर पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से बैठक में कहा कि सीमा पर शांति ही हमारी प्राथमिकताएं। शाम की टॉप 5 खबरें

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 07:00 PM
share Share

बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के चलते चक्रवात दाना के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा की सरकारें सतर्क हो गई हैं। चक्रवात का कई राज्यों पर भी असर पड़ा है। उधर, ब्रिक्स मीटिंग से इतर पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि सीमा पर शांति और स्थिरता ही हमारी प्राथमिकताएं होनी चाहिए। शाम की टॉप 5 खबरें।

साइक्लोन दाना की दहशत का कई राज्यों पर असर

चक्रवात 'दाना' ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य की लगभग आधी आबादी प्रभावित होने का खतरा है। सरकार 14 जिलों के लगभग 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर योजना को अंजाम देने की तैयारी कर रही है। उधर, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। साइक्लोन दाना का कई अन्य राज्यों पर भी असर है। पूरी खबर पढ़ें।

BRICS से इतर जिनपिंग से बैठक में क्या बोले पीएम मोदी

रूस के कजान में ब्रिक्स समिट से इतर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हई। बैठक में पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए। बता दें कि मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर यह पहली बैठक है। पूरी खबर पढ़ें।

लेबनान में इजरायली मिसाइल ने 4 सेकंड में इमारत को मलबा बनाया

इजरायली कहर लेबनान की धरती पर कितना पड़ रहा है, इसका नमूना बुधवार को सामने आया, जब महज 4 सेकंड के भीतर बेरूत के रिहायशी इलाके में मिसाइल ने इमारत को मलबा बना डाला। हमले के बाद घटनास्थल पर सिर्फ धूल की आंधी नजर आई। आस-पास अपने कामों में व्यस्त लोगों में दहशत मच गई और वे इधर-उधर भागने लगे। इस घटना का वीडियो देखिए।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने बुधवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक और आरोपी अमित हिसामसिंह कुमार को गिरफ्तार किया है। 29 वर्षीय अमित कुमार हरियाणा के कैथल जिले के नथवान पत्ती का निवासी है। इस गिरफ्तारी के साथ ही मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। पूरी खबर पढ़ें।

विक्रांत मैसी को मिला श्री श्री रविशंकर का रोल

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने 'हसीन दिलरुबा', '12वीं फेल' और 'सेक्टर 36' जैसी फिल्मों के जरिए अपने करियर को जबरदस्त बूस्ट दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 'यार जिगरी' और 'द साबरमती एक्सप्रेस' जैसी फिल्में शुमार हैं। विक्रांत ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब फैंस हमेशा उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड रहते हैं। अब खबर है कि एक्टर की बातचीत चर्चित आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर की जिंदगी से प्रेरित एक इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म को लेकर चल रही है। पूरी खबर पढ़ें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें