Hindi Newsदेश न्यूज़Congress is a sinking ship why would anyone fight together TMC says INC strength is zero

कांग्रेस डूबता जहाज है, कोई साथ क्यों लड़ेगा; टीएमसी ने भी ताकत को बताया जीरो

  • इंडिया गठबंधन में कभी साथ खड़ी दिखने वाली ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अब कांग्रेस से दूरी बना ली है। टीएमसी ने कांग्रेस को अब डूबता हुआ जहाज तक कह दिया।

Himanshu Tiwari एएनआईTue, 11 Feb 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस डूबता जहाज है, कोई साथ क्यों लड़ेगा; टीएमसी ने भी ताकत को बताया जीरो

लगातार चुनावी हार झेल रही कांग्रेस को अब अपनों का साथ भी नहीं मिल रहा है। इंडिया गठबंधन में कभी साथ खड़ी दिखने वाली ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अब कांग्रेस से दूरी बना ली है। टीएमसी ने कांग्रेस को अब डूबता हुआ जहाज तक कह दिया है। दोनों पार्टियों के बीच दरार तो लोकसभा चुनाव के दौरान ही पड़ गई थी, जो अब और गहरी हो गई है। अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही टीएमसी ने साफ कर दिया है कि वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले मैदान में उतरेगी।

कांग्रेस अब डूबता जहाज: कीर्ति आजाद

टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "हमने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सुनते ही नहीं। हमने लोकसभा चुनाव से पहले भी उन्हें बुलाया, लेकिन वे नहीं आए क्योंकि उन्हें लगता है कि वे सबकुछ खुद कर सकते हैं। कांग्रेस अब डूबता जहाज है। ममता बनर्जी जो कह रही हैं, वह बिल्कुल सही है।"

ये भी पढ़ें:AAP से हिसाब बराबर, अब ममता की बारी; राहुल ने सेट किए कांग्रेस के नए टारगेट

टीएमसी के इस रुख पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "गठबंधन तभी किया जाता है जब कोई फायदा हो। अगर कांग्रेस का कोई फायदा नहीं है, तो ममता बनर्जी क्यों साथ दें? दिल्ली में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली और जनता ने तय कर लिया है कि राहुल गांधी को इटली भेज देना चाहिए। राहुल गांधी के पास जनसमर्थन नहीं है, इसलिए ममता बनर्जी ने यह फैसला लिया होगा।"

ये भी पढ़ें:फिर गठबंधन बनाया ही क्यों था, जब... दिल्ली की हार से कांग्रेस-आप पर भड़के उद्धव

ममता के रुख का क्या इशारा

टीएमसी का यह फैसला कांग्रेस के लिए एक और झटका माना जा रहा है। पहले ही लोकसभा चुनावों में बंगाल में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और अब विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने उसे पूरी तरह अलग कर दिया है। ममता बनर्जी की रणनीति साफ है कि वह राज्य की राजनीति में कांग्रेस को कोई जगह देने के मूड में नहीं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें