Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Chidambaram s direct statement one nation one election not possible under current constitution

एक राष्ट्र-एक चुनाव पर चिदंबरम की सीधी बात, मौजूदा संविधान के तहत संभव नहीं

  • कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के मुद्दे पर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मौजूदा संविधान के तहत यह संभव नहीं है। आप इसे लाना ही चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम पांच संवैधानिक संशोधनों की आवश्यकता है।

Upendra Thapak भाषाMon, 16 Sep 2024 03:33 PM
share Share

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के मुद्दे पर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मौजूदा संविधान के तहत यह संभव नहीं है। आप इसे लाना ही चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम पांच संवैधानिक संशोधनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इन संवैधानिक संशोधनों को करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास लोकसभा और राज्यसभा में पर्याप्त संख्या नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एक राष्ट्र-एक चुनाव का विरोध करता है।

दरअसल, हाल ही में कई न्यूज रिपोर्ट्स में यह बात निकलकर सामने आई थी कि केंद्र सरकार एक राष्ट्र-एक चुनाव के विषय में इसी कार्यकाल में कुछ बड़ा फैसला ले सकती है। पीएम मोदी ने भी पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ का जोरदार समर्थन करते हुए दलील दी थी कि लगातार चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न करते हैं।

हम तो आरक्षण की सीमा खत्म करने की बात करते हैं- चिंदबरम

भाजपा की तरफ से लगाए गए आरक्षण विरोधी होने के आरोपों को खारिज करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम वो लोग हैं जो कहते रहे हैं कि आबादी के अनुसार 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को निश्चित रूप से हटाया जाना चाहिए। हम वो हैं जो जाति जनगणना की बात करते हैं। हम कहते हैं कि आरक्षण निश्चित रूप से आबादी के अनुसार होना चाहिए। प्रधानमंत्री जो कहते हैं उनकी हर बात पर विश्वास नहीं करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 सितंबर को कुरुक्षेत्र में एक रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि ‘‘शाही परिवार’’ की मंशा दलितों का आरक्षण खत्म करने की है। उन्होंने कहा कि जब तक वह यहां (केंद्र की सत्ता में) हैं, वह बी. आर. आंबेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण के एक अंश को भी लूटने या हटाने की इजाजत नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव बाद निर्धारित होगा- पूर्व केंद्रीय मंत्री

हरियाणा की धरती पर बैठे चिदंबरम ने मुख्यमंत्री कौन होगा वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस में आम तौर पर यही होता है कि चुनाव संपन्न होने के बाद विधायक इकट्ठा होते हैं और उनसे उनकी प्राथमिकताएं पूछी जाती हैं। तब आलाकमान घोषणा करता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा। मुझे लगता है कि हरियाणा में भी यही दोहराया जाएगा।

इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ककहा कि भाजपा डबल इंजन वाली सरकार चलाने की शेखी बघारती है। लेकिन इसकी हकीकत पूरा देश जानने लगा है एक सरकार बिना ईंधन की है दूसरे का इंजन ही पूरा खराब है। अब समय आ गया है कि जनता इन दोनों सरकारों को उठा कर कूड़े के ढ़ेर में फेंक दे। आम आदमी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि वह हरियाणा में कांग्रेस की सहयोगी नहीं है और इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए था। हमारी उनके साथ बातचीत हुई थी लेकिन वह निश्चित संख्या से ज्यादा सीट मांग रहे थे इसलिए समझौता नहीं हो सका। हम खुद की नीतियों के दम पर चुनाव लडेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें