पति UAE गया कमाने, पत्नी के पिता के मोबाइल पर किया मैसेज- तीन तलाक दे रहा
- शिकायत के अनुसार, रजाक एक खाड़ी देश में काम करता है। उसने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 21 वर्षीय महिला के पिता के व्हाट्सएप नंबर पर तलाक का संदेश भेजा था।

केरल के कासरगोड में व्हाट्सएप के जरिए तलाक देने का मामला सामने आया है। अपनी पत्नी को ‘तीन तलाक’ कहने को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। होसदुर्ग पुलिस ने कासरगोड के निकट नेल्लीकट्टा निवासी अब्दुल रजाक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कल्लूरावी की रहने वाली महिला ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 21 फरवरी को व्हाट्सएप संदेश के जरिए उसके पति रजाक ने उसे तलाक दे दिया।
शिकायत के अनुसार, रजाक एक खाड़ी देश में काम करता है। उसने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 21 वर्षीय महिला के पिता के व्हाट्सएप नंबर पर तलाक का संदेश भेजा था। महिला ने एक समाचार चैनल को बताया कि उसके ससुराल के लोग दहेज को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। महिला के मायके के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) के तहत आपराधिक धमकी और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत उसके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
पति के रिश्तेदारों पर भी परेशान करने का आरोप
पुलिस ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया कि महिला के पति के रिश्तेदारों ने भी उसे परेशान किया। मामले की जांच की जा रही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तीन तलाक के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर चर्चा में आई शायरा बानो ने बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने पर उनका आभार जताया । उधमसिंह नगर जिले में काशीपुर की रहने वाली बानो ने कहा कि यूसीसी लागू होने से राज्य में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा, ‘UCC लागू होने से राज्य में महिलाओं को बराबरी के अधिकार मिलेंगे। यूसीसी समाज में समानता स्थापित करेगा जिससे देश और राज्य को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।’