BPSC छात्रों की पिटाई पर चिराग ने नीतीश से कर दी यह मांग, नए साल में होंगे यह बड़े बदलाव; टॉप 5 न्यूज
- TOP 5 NEWS: बिहार में BPSC छात्रों के साथ हुई पिटाई को लेकर राजनीति तेज हो गई है। नीतीश कुमार के एनडीए के साथी चिराग पासवान ने नीतीश सरकार से पुलिसकर्मियों पर कड़ा ऐक्शन लेने की मांग की है।
बिहार में BPSC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ पुलिस के रवैए का चिराग पासवान ने विरोध किया है। सांसद ने एनडीए के अपने साथी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुलिस कर्मियों पर ऐक्शन लेने की मांग की है। पासवाने इसके साथ ही कई बिहार के दूसरे नेताओं पर बिना नाम लिए निशाना साधा कि वह लोग छात्रों को बरगला रहे हैं। दूसरी तरफ नई साल के मौके पर लोगों की जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों का मिडिल क्लास के ऊपर सीधा असर पड़ेगा।
देश दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ..
BPSC छात्रों की पिटाई कर फंसी बिहार पुलिस? चिराग ने नीतीश से की एक्शन की मांग
पटना में रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन की बौछाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी के हनुमान ने इस घटना पर गहरी नारजग जताई है। लोजपा आरवी के प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने प्रशांत किशोर, पप्पू यादव और तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर छात्रों को भटकाने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर..
नए साल पर बदल जाऐंगे ये 8 बड़े नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा सीधा असर!
2025 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। एक दिन बाद हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। नए साल कई नए बदलाव लेकर भी आएंगे। 1 जनवरी 2025 से कई फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। इन बदलावों में एलपीजी की कीमतों से लेकर यूपीआई के नए भुगतान नियम समेत अन्य शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर..
वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन जारी, लगातार 6 दिनों से कटरा बंद
जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के लिए प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। स्थानीय लोगों का यह विरोध प्रदर्शन पिछले 6 दिनों से जारी है। इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों की रिहाई के लिए आंदोलनकारियों की भूख हड़ताल भी जारी है। पढ़ें पूरी खबर..
'मनाली और सोलंग घाटी कोई भी मत आना', भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटक की चेतावनी
ठंड के दिनों में पर्यटक हिमाचल प्रदेश के मनाली और सोलंग घाटी जाना खूब पसंद करते हैं। इस साल भी यहां भारी संख्या में लोग घूमने निकले हैं। हालांकि, जोरदार बर्फबारी के चलते पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बर्फबारी के कारण 1,800 से अधिक वाहन रास्ते में ही फंसे हुए हैं। कई सारे इंटरनेट यूजर्स ट्रैफिक में फंसी अपनी गाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। ऐसे ही च्लकी त्यागी नाम (Chlucky Tyagi) नाम के सोशल मीडिया यूजर ने एक फोटो शेयर की। पढ़ें पूरी खबर..
179 मौतों वाला विमान हादसा कैसे हुआ? दक्षिण कोरिया ने जानने को उठाया बड़ा कदम
दक्षिण कोरिया में अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि रविवार को हुए भीषण विमान हादसे का कारण क्या था, जिसमें 179 लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने कहा कि वे देश की विमानन कंपनियों की ओर से संचालित सभी बोइंग 737-800 विमानों की सुरक्षा जांच करेंगे। रविवार का हादसा बीते कई दशकों में हुए विमान हादसों में सबसे भीषण था। इसने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है और लोग गहरे सदमे में हैं। पढ़ें पूरी खबर..