Hindi Newsदेश न्यूज़bjp mp tejashwi surya marrige with Sivasri Skandaprasad pm modi praised her

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की हुई शादी, दुल्हन की PM मोदी ने की थी तारीफ; क्या थी वजह

  • तस्वीरों में शिवश्री स्कंदप्रसाद पीले रंग की कांचीपुरम सिल्क साड़ी और गोल्ड जूलरी में नजर आती हैं। इसके अलावा तेजस्वी सूर्या ने सफेद और गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई है। सफेद धोती और गोल्डन कलर की स्थानीय पगड़ी में वह बेहद सुंदर लग रहे हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुThu, 6 March 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की हुई शादी, दुल्हन की PM मोदी ने की थी तारीफ; क्या थी वजह

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शादी कर ली है। उनका विवाह शास्त्रीय संगीत की कलाकार शिवश्री स्कंदप्रसाद से हुआ है। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों और कन्नड़ परंपरा के अनुसार विवाह किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, अमित मालवीय, प्रताप सिम्हा, बीवाई विजयेंद्र समेत कई नेता पहुंचे थे। कई नेताओं ने शादी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। तस्वीरों में शिवश्री स्कंदप्रसाद पीले रंग की कांचीपुरम सिल्क साड़ी और गोल्ड जूलरी में नजर आती हैं। इसके अलावा तेजस्वी सूर्या ने सफेद और गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई है। सफेद धोती और गोल्डन कलर की स्थानीय पगड़ी में वह बेहद सुंदर लग रहे हैं।

कुछ अन्य तस्वीरों में तेजस्वी सूर्या की दुल्हन बनीं शिवश्री स्कंदप्रसाद लाल रंग की साड़ी में भी दिखती हैं। तेजस्वी सूर्या दो बार के लोकसभा सांसद हैं। इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। स्कंदप्रसाद भारतनाट्यम की डांसर हैं। उन्होंने बायोइंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री ली है, लेकिन अपना पेश डांसिंग को बनाया। यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से शिवश्री स्कंदप्रसाद ने भारतनाट्यम की भी डिग्री ली है। इंस्टाग्राम पर शिवश्री के 1.13 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर 2 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्हें मणिरत्नम की चर्चित फिल्म पोन्निन सेल्वम के एक गाने के लिए जाना जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी भी उनकी सराहना कर चुके हैं।

बीते साल अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवश्री स्कंदप्रसाद की तारीफ की थी। उन्होंने शिवश्री स्कंदप्रसाद की ओर से तैयार गीत की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था, 'शिवश्री स्कंदप्रसाद ने कन्नड़ भाषा में भगवान श्रीराम की आराधना करते हुए गीत की रचना की है। यह प्रयास भारत की संस्कृति को संरक्षित रखने में अहम है।' बता दें कि तेजस्वी सूर्या के विवाह समारोह की जानकारी बहुत कम लोगों को ही थी। जब वी. सोमन्ना समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शादी समारोह की तस्वीरें साझा कीं तो यह जानकारी मिली। मीडिया में पहले से इसकी कोई सूचना नहीं थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें