Hindi Newsदेश न्यूज़Baba Siddique Son Zeeshan Siddique Strong Message To Bishnoi Gang Lion Blood in My Veins

मेरी रगों में शेर का खून, बाबा सिद्दिकी के बेटे जीशान ने भरी हुंकार; बिश्नोई गैंग को कड़ा संदेश

जीशान ने लिखा है कि उन लोगों ने मेरे पिता को खामोश कर दिया। लेकिन हत्यारे यह भूल गए कि वह एक शेर थे और मैं शेर का बेटा हूं। मेरी रगों में उन्हीं का खून दौड़ रहा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 07:03 AM
share Share
Follow Us on

अपने पिता बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद जीशान सिद्दिकी ने बिश्नोई गैंग को कड़ा संदेश दिया है। विधायक जीशान ने एक्स पर लिखी एक पोस्ट में न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का इरादा भी जाहिर किया है। जीशान ने लिखा है कि उन लोगों ने मेरे पिता को खामोश कर दिया। लेकिन हत्यारे यह भूल गए कि वह एक शेर थे और मैं शेर का बेटा हूं। मेरी रगों में उन्हीं का खून दौड़ रहा है। साथ ही उन्होंने दोहराया कि वह अपनी पिता की जगह लेने के लिए तैयार हैं। जीशान ने आगे लिखा है कि उन्होंने मेरे पिता को मार गिराया, लेकिन अभी मैं मौजूद हूं। यह लड़ाई खत्म नहीं होने वाली है। उन्होंने आगे लिखा कि वांद्रा ईस्ट के मेरे लोगों, मैं हमेशा आपके साथ हूं।

इससे पहले भी जीशान ने एक्स पर पोस्ट किए थे। 19 अक्टूबर को उन्होंने एक शेर पोस्ट किया था, “बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को”। शुक्रवार को जीशान ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात की थी। फिलहाल बाबा सिद्दिकी मर्डर केस में पुलिस की जांच जारी है। अभी तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुरुवार को भी जीशान ने एक्स पर पोस्ट लिखी थी, जिसमें कहा था कि मेरे पिता ने अपनी जिंदगी लोगों की रक्षा, गरीबों के घरों और उनको बचाने में कुर्बान कर दी। आज मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनके मौत पर सियासत नहीं होनी चाहिए और यह व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा था कि मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए।

बाबा सिद्दिकी मर्डर केस में सबसे ताजा गिरफ्तारी रविवार को हुई। इस आरोपी की पहचान भगवंत सिंह के रूप में हुई है। उसे नवी मुंबई के बेलापुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक भगवंत ने हत्यारों को शरण दी और उन्हें हथियार मुहैया कराया। इसके अलावा उसके ऊपर राजस्थान से मुंबई हथियार लाने का भी आरोप है। बाबा सिद्दिकी की हत्या निर्मल नगर में उनके बेटे के ऑफिस के बाहर कर दी गई थी। उनके सीने पर दो गोलियां लगी थीं। इसके बाद उन्हें इमरजेंसी में मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर 12 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई थी।

19 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दिकी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड श्याम सोनावाने को सस्पेंड कर दिया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक जब हत्यारे बाबा सिद्दिकी पर गोली चला रहे थे तो कॉन्स्टेबल श्याम ने अपनी तरफ से कोई ऐक्शन नहीं लिया। मुंबई पुलिस के मुताबिक जीशान सिद्दिकी की फोटो गिरफ्तार आरोपियों में से एक की मोबाइल में पाया गया। बताया जाता है कि यह फोटो हैंडलर द्वारा स्नैपचैट पर शेयर की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें