Hindi Newsदेश न्यूज़Assam reports first HMPV case this season ten month old child tests positive case

असम में HMPV का मिला पहला केस, 10 महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव; डॉक्टर ने क्या कहा

  • डॉ. भुइयां ने कहा, ‘यह एक नियमित जांच थी, जिसके दौरान एचएमपीवी संक्रमण का पता चला। बच्चे की हालत अब स्थिर है। यह एक सामान्य वायरस है और चिंता की कोई बात नहीं है।’

Niteesh Kumar भाषाSat, 11 Jan 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on

असम में 10 महीने के बच्चे में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ (HMPV) संक्रमण का पता चला है। यह इस मौसम में असम में ऐसा पहला मामला है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे का डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज हो रहा है और अब उसकी हालत स्थिर है। एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी संबंधी लक्षणों होने के कारण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, ‘लाहौल स्थित आईसीएमआर-आरएमआरसी से परीक्षण के नतीजे मिलने के बाद कल एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई।’

ये भी पढ़ें:HMPV से क्या किडनी को हो सकता है खतरा? जानें इस बारे में एक्सपर्ट की सलाह
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में HMPV वायरस की दस्तक, पहला संदिग्ध मरीज मिला

डॉक्टर भुइयां ने कहा कि इन्फ्लूएंजा और फ्लू से संबंधित मामलों में परीक्षण के लिए सैंपल नियमित रूप से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (AIIMS) को भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह एक नियमित जांच थी, जिसके दौरान एचएमपीवी संक्रमण का पता चला। बच्चे की हालत अब स्थिर है। यह एक सामान्य वायरस है और चिंता की कोई बात नहीं है।’

‘2014 से डिब्रूगढ़ में एचएमपीवी के 110 मामले आए’

डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में स्थित आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. विश्वजीत बोरकाकोटी ने इसे लेकर अधिक जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘2014 से हमने डिब्रूगढ़ जिले में एचएमपीवी के 110 मामलों का पता लगाया है। यह इस मौसम का पहला मामला है। हर साल इसका पता चलता है और यह कुछ भी नया नहीं है। हमें एएमसीएच से नमूना मिला है और इसमें एचएमपीवी की पुष्टि हुई है।’

शुक्रवार को गुजरात के साबरकांठा जिले में 8 वर्षीय लड़के के एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे राज्य में एचएमपीवी मामलों की संख्या बढ़कर 3 हो गई। अधिकारी ने बताया कि प्रांतिज तालुका के खेतिहर मजदूर परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह लड़का निजी प्रयोगशाला के परीक्षण में एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि के लिए उसके रक्त के नमूने एक सरकारी प्रयोगशाला भेजे थे। बच्चा फिलहाल हिम्मतनगर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। इस मामले को अब तक संदिग्ध एचएमपीवी मामला माना जा रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें