Hindi Newsदेश न्यूज़Asaduddin Owaisi slams Yogi Adityanath government Sambhal police outpost money for liquor bars

योगी सरकार के पास पुलिस चौकी और शराब खाने के लिए ही पैसे, संभल को लेकर ओवैसी का तंज

  • संभल थाना क्षेत्र के कोट पूर्वी मोहल्ले में शाही जामा मस्जिद के पास बनने वाली पुलिस चौकी का शनिवार को भूमि पूजन हुआ। प्रशासन ने हाल में संभल हिंसा के मद्देनजर पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संभल मामले को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को एक्स पर पोस्ट करके कहा कि संभल की जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है। उन्होंने लिखा, 'मुल्क के किसी भी कोने में चले जाइए, वहां की सरकार ना तो स्कूल खुलवाती है, ना अस्पताल। अगर कुछ बनाया जाता है तो वो है पुलिस चौकी और शराब खाने। सरकार के पास किसी और चीज के लिए पैसे नहीं होते, बस पुलिस चौकी और शराब खाने के लिए पैसे होते हैं। डेटा खुद ये कहता है कि मुसलमानों के इलाकों में सबसे कम सरकारी सुविधाएं फराहम की जाती हैं।'

ये भी पढ़ें:संभल शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का भूमि पूजन संपन्न, हिंसा के बाद पहल
ये भी पढ़ें:संभल और बुलंदशहर को लेकर CM योगी की घोषणा, आम लोगों को भाग-दौड़ से मिलेगी राहत

संभल थाना क्षेत्र के कोट पूर्वी मोहल्ले में शाही जामा मस्जिद के पास बनने वाली पुलिस चौकी का शनिवार को भूमि पूजन हुआ। प्रशासन ने हाल में संभल हिंसा के मद्देनजर पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया है। भूमि पूजन कराने वाले पुरोहित शोभित शास्त्री ने बताया कि आज पुलिस चौकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ। शास्त्री ने कहा वास्तु दोष न रहे, इसके लिए भी पूजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने कहा कि यह चौकी सुरक्षा की दृष्टि से स्थापित की जा रही है। यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहता है और लोगों की मांग थी, इसलिए पुलिस चौकी स्थापित की गई है।

सर्वे के दौरान विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़े

संभल की जामा मस्जिद में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर सर्वे के दौरान विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे। इस दौरान 4 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना नखासा पुलिस ने अभियुक्त रिहान और अदनान को संभल हिंसा मामले में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है। अब तक संभल हिंसा मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके पहले विश्नोई ने बताया था कि पुलिस ने संभल हिंसा मामले में कुल 7 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 6 नामजद और 2,750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें