Hindi Newsदेश न्यूज़army chief upendra dwivedi says Situation stable in Ladakh but unusual india china border issue updates

लद्दाख में स्थिति स्थिर है लेकिन... सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया- क्या चाहता है चीन

  • पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के बीच जारी सैन्य गतिरोध पर थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि एलएसी पर स्थिति स्थिर है, लेकिन सामान्य नहीं है और संवेदनशील बनी हुई है।

Gaurav Kala भाषाTue, 1 Oct 2024 06:47 PM
share Share

Army Chief Upendra Dwivedi:  पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के बीच जारी सैन्य गतिरोध पर थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि इस क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति स्थिर है, लेकिन सामान्य नहीं है और संवेदनशील बनी हुई है। जनरल द्विवेदी ने कहा कि हालांकि, विवाद के समाधान पर दोनों पक्षों के बीच कूटनीतिक वार्ता से एक ‘‘सकारात्मक संकेत’’ सामने आ रहा है, लेकिन किसी भी योजना का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर सैन्य कमांडरों पर निर्भर करता है। वह चाणक्य रक्षा संवाद में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पूरे परिदृश्य में विश्वास को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

सेना प्रमुख द्विवेदी ने कहा, ‘‘स्थिति स्थिर है, लेकिन यह सामान्य नहीं है... और संवेदनशील है। अगर ऐसा है, तो हम क्या चाहते हैं? हम चाहते हैं कि अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति बहाल हो।’’ दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य गतिरोध मई 2020 की शुरुआत में शुरू हुआ। दोनों पक्षों ने गतिरोध वाले बिन्दुओं से कई सैनिकों को हटाया है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक सीमा विवाद का पूर्ण समाधान नहीं निकला है। जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘‘जब तक स्थिति बहाल नहीं होती है, हालात संवेदनशील रहेंगे और हम किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’

चीन का मकसद क्या है

उन्होंने जमीनी स्तर पर सैनिकों की मौजूदगी, एलएसी पर बफर जोन और योजना के अनुसार सैनिकों द्वारा गश्त बहाल करने जैसे कई लंबित मुद्दे गिनाए। उन्होंने चीन के प्रति भारतीय सेना के समग्र दृष्टिकोण पर भी संक्षिप्त चर्चा की। सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘जहां तक चीन का सवाल है, तो वह काफी समय से हमारे मन में कौतूहल पैदा कर रहा है। मैं कह रहा हूं कि चीन के साथ आपको प्रतिस्पर्धा करनी होगी, आपको सहयोग करना होगा, आपको एक साथ रहना होगा, आपको मुकाबला करना होगा।’’

लगातार बैठकों से नतीजा क्या निकला

भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध का जल्द से जल्द समाधान तलाशने के उद्देश्य से जुलाई और अगस्त में दो चरणों में कूटनीतिक वार्ता की थी। उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘‘कूटनीतिक वार्ता से सकारात्मक संकेत मिल रहा है, लेकिन हमें यह समझने की आवश्यकता है कि कूटनीतिक वार्ता विकल्प और संभावनाएं देती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब जमीनी स्तर पर लागू करने की बात आती है तो इसका निर्णय लेना दोनों पक्षों के सैन्य कमांडरों पर निर्भर करता है।’’

चीन के साथ कई मुद्दे पर विवाद

जनरल द्विवेदी ने देपसांग और देमचोक में विवादों का भी उल्लेख किया और कहा कि सभी लंबित मुद्दे वार्ता में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ भी कोई कल्पना कर सकता है, वह उत्तरी मोर्चे पर वार्ता में शामिल है तथा इसमें देपसांग और देमचोक शामिल हैं।’’ भारत के साथ अग्रिम सीमा पर चीन द्वारा गांव बसाए जाने के बारे में पूछने पर सेना प्रमुख ने कहा कि पड़ोसी देश ‘‘कृत्रिम आप्रवासन’’ कर रहा है और ‘‘बस्तियां’’ बसा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई दिक्कत नहीं है, वह उनका देश है।’’ उन्होंने कहा कि भारत के पास भी सीमावर्ती क्षेत्रों में ‘‘मॉडल गांव’’ हैं। जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘‘लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि अब राज्य सरकारों को भी उन संसाधनों के इस्तेमाल का अधिकार दे दिया गया है और यही वह समय है, जब सेना, राज्य सरकारें और केंद्र सरकार का निगरानी तंत्र एक साथ आ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि अब जो मॉडल गांव बनाए जा रहे हैं, वे और भी बेहतर होंगे।

कोई भी चीनी आबादी एलएसी के करीब नहीं

उन्होंने कहा कि कोई भी चीनी आबादी एलएसी के करीब नहीं है और यही वजह है कि बीजिंग ‘‘कृत्रिम आप्रवासन’’ कर रहा है। सेना प्रमुख ने यह भी उदाहरण दिया कि कैसे चीनी मछुआरे पहले दक्षिण चीन सागर में आए और फिर सेना पहुंची।

अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री की मुलाकात

पिछले महीने, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस विवाद का जल्द समाधान तलाशने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में वार्ता की थी। ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) देशों के सम्मेलन से इतर हुई बैठक में दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को पूरी तरह से पीछे हटाने के लिए ‘‘तत्परता’’ से काम करने और अपने प्रयासों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की थी। बैठक में डोभाल ने वांग को बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और एलएसी का सम्मान द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति बनाने के लिए जरूरी है।

गौरतलब है कि जून 2020 में गलवान घाटी में हुई भीषण झड़प के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। भारत लगातार कहता रहा है कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं होगी, चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते। गतिरोध का समाधान निकालने के लिए दोनों पक्षों के बीच अब तक कोर कमांडर स्तर की 21 दौर की वार्ता हो चुकी है। भारत, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) पर देपसांग और देमचोक इलाकों से सैनिकों को हटाने का दबाव बना रहा है। दोनों पक्षों ने आखिरी दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता फरवरी में की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें