Hindi Newsदेश न्यूज़Anil Vij claims Faced threat to life during campaigning ruckus in assembly

सुरक्षा की गई थी कम… हरियाणा विधानसभा में उठा अनिल विज के खिलाफ साजिश का मुद्दा

  • पिछले सप्ताह अनिल विज ने दावा किया था कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान उनकी सुरक्षा कम कर दी गई थी। इसे लेकर सदन में खूब हंगामा भी हुआ।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 12:18 PM
share Share

हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने चुनाव के दौरान जान का खतरा होने का दावा कर चौंका दिया है। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अपनी जान को खतरा होने की बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्य सचिव को एक चिट्ठी भी लिखी थी लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्य सचिव को लिखित रूप से जान को खतरा होने की जानकारी दी थी।

पिछले सप्ताह विज ने दावा किया था कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने उनके खिलाफ साजिश रची थी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान उनकी सुरक्षा कम कर दी गई थी। इस मामले पर कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने सदन में विज की सुरक्षा को लेकर चिंता जताया। इसे लेकर सदन में खूब हंगामा भी हुआ। सदन में हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा, "मैंने पहले ही तत्कालीन मुख्य सचिव को लिखित रूप से सूचित कर दिया था और उन्हें फोन पर भी हालात से अवगत करा दिया था। देखते हैं क्या होता है।" अपनी सुरक्षा में कटौती के बारे में विधानसभा में उठाए गए मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर अनिल विज ने कहा, "अगर मैंने कोई मुद्दा उठाया है तो यह गंभीर है। जांच शुरू होने पर और भी बातें सामने आएंगी। हालांकि अभी तक किसी ने मुझसे इस बारे में नहीं पूछा है।"

कांग्रेस द्वारा विधानसभा में ईवीएम का मुद्दा उठाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा, "यह कांग्रेस के एजेंडे का हिस्सा है और उन्होंने झूठ की यूनिवर्सिटी बना रखी है जिसमें हारने पर चुनाव आयोग को दोष देना और फिर ईवीएम को दोष देना शामिल है। कांग्रेस ने जिन सीटों पर जीत हासिल की, क्या वहां ईवीएम ठीक से काम कर रही थी? अगर ईवीएम में गड़बड़ी थी तो पूरे राज्य में खराब होना चाहिए था। तो कांग्रेस कैसे जीत सकती है और फिर भी यह दावा कर सकती है कि जहां भाजपा जीती वहां ईवीएम में गड़बड़ी थी? यह तर्क बेबुनियाद है। कांग्रेस को उन सीटों पर फिर से मतदान की मांग करनी चाहिए जहां उसने जीत हासिल की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें