54 साल की उम्र में खुद को कहते हैं युवा, अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज
- अमित शाह ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि कुछ नेताओं को अब आरक्षण में चुनाव जीतने की संभावना दिखती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि कांग्रेस शुरू से आरक्षण विरोधी रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज भी कसा। शाह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘अभी कुछ राजनेता आए हैं। 54 साल की आयु में अपने को युवा कहते हैं। घूमते रहते हैं और कहते हैं कि सत्तारूढ़ दल वाले संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि संविधान बदलने का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 368 में ही है।’
अमित शाह ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि कुछ नेताओं को अब आरक्षण में चुनाव जीतने की संभावना दिखती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि कांग्रेस शुरू से आरक्षण विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में काका कालेलकर की रिपोर्ट को पुस्तकालय में रख दिया गया था। अगर इसको मान लिया गया होता तो मंडल कमीशन की जरूरत ही नहीं पड़ती। इस कमीशन की रिपोर्ट को भी कांग्रेस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस रिपोर्ट का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस आरक्षण को 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने की वकालत कर रही है और उसका उद्देश्य धर्म के आधार पर आरक्षण देना है।
'संविधान से किसने किया खिलवाड़'
गृह मंत्री ने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर राज्यसभा में 21 घंटे तक चली चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह चर्चा देश को संविधान की मूल भावना से तो अवगत कराएगी। यह भी बताएगी कि जब संविधान की भावनाओं को तोड़ मरोड़ कर कोई आगे बढ़ता है तो उसकी किस प्रकार की दुर्दशा होती है। अमित शाह ने कहा, ‘इस चर्चा में सदन के 80 सदस्यों ने हिस्सा लिया और इस व्यापक चर्चा से हमारी भविष्य की पीढ़ी और जनता को यह निर्णय करने में भी मदद मिलेगी कि किस पार्टी ने संविधान की रक्षा की और किसने इसके साथ खिलवाड़ किया।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)