amit shah reply to akhilesh yadav in lok sabha during waqf bill debate अखिलेश यादव के सवाल पर अमित शाह का मजेदार जवाब, खूब लगे ठहाके; देखें वीडियो, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़amit shah reply to akhilesh yadav in lok sabha during waqf bill debate

अखिलेश यादव के सवाल पर अमित शाह का मजेदार जवाब, खूब लगे ठहाके; देखें वीडियो

  • उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए बात कही है। मैं भी इस पर हंसते-हंसते जवाब देता हूं। यहां जितनी भी पार्टियां हैं। वहां 5 लोगों को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना है। इसलिए जरा भी देर नहीं लगती। यहां 12 करोड़ लोग मिलकर चुनाव करते हैं। इसलिए देर हो जाती है। आपके यहां जरा भी देर नहीं लगेगी।’

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
अखिलेश यादव के सवाल पर अमित शाह का मजेदार जवाब, खूब लगे ठहाके; देखें वीडियो

लोकसभा में वक्फ डिबेट के दौरान अखिलेश यादव और होम मिनिस्टर अमित शाह के बीच चर्चा हुई, जिस पर खूब ठहाके भी लगे। अखिलेश यादव ने भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जो पार्टी खुद को दुनिया का सबसे बड़ा दल मानती है, वह अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पा रही है। अमित शाह ने उनके इस बयान पर जवाब दिया और बीच भाषण में खड़े हो गए। उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए बात कही है। मैं भी इस पर हंसते-हंसते जवाब देता हूं। यहां जितनी भी पार्टियां हैं। वहां 5 लोगों को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना है। इसलिए जरा भी देर नहीं लगती। हमारे यहां 12 करोड़ लोग मिलकर चुनाव करते हैं। इसलिए देर हो जाती है। आपके यहां जरा भी देर नहीं लगेगी। मैं कह देता हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष हो, नहीं बदलने वाला।'

अमित शाह के इस जवाब पर खूब ठहाके लगे। यही नहीं अखिलेश यादव भी हंसते हुए हाथ जोड़ते नजर आए। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो बात निकलकर आई, उसे मैं और आगे बढ़ा दूं। उन्होंने कहा कि अभी जो एक यात्रा हुई है, वह कहीं 75 साल के बाद के एक्सटेंशन को लेकर की गई यात्रा तो नहीं है।

अखिलेश यादव ने इस दौरान नोटबंदी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह भी सरकार की नाकामी थी। आज तक कहां-कहां कितना रुपया पकड़ा जा रहा है। कई बार तो डर लगता है कि भाजपा के लोग कहीं किसी और के यहां पैसे रखवाकर उसे न पकड़वा दें। इन लोगों ने गांवों को गोद लिया था, लेकिन कहीं कोई विकास नहीं हुआ। क्या उन गांवों को गोद से उतार दिया गया। आज उनकी क्या दुर्दशा है। अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड से मुसलमानों को लेकर फैसला हो रहा है, उनकी ही सहमति नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि धर्म को कारोबार में न बदला जाए। बेगुनाह लोगों पर एफआईआर की जा रही हैं।