Hindi Newsदेश न्यूज़Amit Shah Lok Sabha Speech on Waqf Bill You can Donate your Own Property Not Government

अपनी ही संपत्ति दान कर सकते हैं, सरकारी नहीं; वक्फ बिल पर संसद में क्या-क्या बोले अमित शाह

  • वक्फ बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दान अपनी ही संपत्ति का कर सकते हैं, गांव या सरकारी जमीन का नहीं कर सकते। अब। निजी संपत्ति सुरक्षित होगी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
अपनी ही संपत्ति दान कर सकते हैं, सरकारी नहीं; वक्फ बिल पर संसद में क्या-क्या बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल जमीनों को सुरक्षा प्रदान करेगा। अब किसी की जमीन घोषणा मात्र से वक्फ की नहीं बन जाएगी। दान अपनी ही संपत्ति का कर सकते हैं, गांव या सरकारी जमीन का नहीं कर सकते। एएसआई की जमीन, आदिवासी की जमीन सुरक्षित होगी। निजी संपत्ति सुरक्षित होगी। शाह ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 2013 में वक्फ में संशोधन नहीं किया गया होता, तो इस (संशोधन विधेयक) विधेयक की जरूरत ही नहीं पड़ती। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 2014 में चुनाव हुए और 2013 में रातों-रात तुष्टीकरण के लिए वक्फ कानून में बदलाव कर दिया गया। नतीजतन, कांग्रेस सरकार ने लुटियंस दिल्ली में 123 वीवीआईपी संपत्तियों को वक्फ को सौंप दिया, जबकि चुनाव बस 25 दिन दूर थे।''

अमित शाह ने वक्फ विधेयक पर कहा कि पारदर्शिता लाने के लिए सूचना की प्रक्रिया को लाया गया है। वक्फ की जो संपत्ति घोषित करने के अधिकार थे, उसे खत्म कर दिए गए हैं। कलेक्टर से सर्टिफाइड करवाना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के बगैर कोई संस्था नहीं चलती है। उन्होंने कहा कि कई सारे मुस्लिम समुदाय हैं जो वक्फ के कानून के दायरे में नहीं आना चाहता। अब मुस्लिम ट्रस्ट ऐक्ट के अंदर अपना ट्रस्ट रजिस्टर करवा सकता है। इसके लिए वक्फ कानून के तहत ही जाए, यह जरूरी नहीं है। संशोधन कानून में कई नए प्रावधान किए गए हैं। विपक्ष को घेरते हुए शाह ने कहा, ''एक फैशन हो गया है, राम मंदिर बनाने की बात आई तो कहा गया कि खून की नदियां बह जाएंगी। ट्रिपल तलाक, सीएए पर भड़काया गया। किसी एक भी मुस्लिम की नागरिकता गई है तो बता दीजिए?''

गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि विपक्ष कहता था कि सीएए कानून मुस्लिमों की नागरिकता लेगा, लेकिन एक की भी नहीं गई। बहुत झूठ फैलाया गया। कांग्रेस और उसके साथियों ने मुस्लिमों को डरा-डराकर अपना वोटबैंक बनाया है। किसी भी धर्म का नागरिक हो, उसे बिल्कुल भी आंच नहीं आएगी। विपक्ष को न पिछड़ों और न ही मुस्लिमों की चिंता है। सालों से जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करते आए हैं, लेकिन 2014 से इसको मोदी सरकार ने खत्म कर दिया। तीन टर्म मोदी सरकार के हो चुके हैं और तीन टर्म सरकार चुनकर आने वाली है।

ये भी पढ़ें:न मुतल्लवी गैर मुस्लिम होगा, न ही कोई और…वक्फ बिल पर शाह ने दूर किए सारे भ्रम
ये भी पढ़ें:अखिलेश यादव के सवाल पर अमित शाह का मजेदार जवाब, खूब लगे ठहाके; देखें वीडियो

'आप इस देश को तोड़ देंगे'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आप (विपक्ष) इस देश को तोड़ देंगे... इस सदन के माध्यम से मैं देश के मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा। इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल क्या करेंगे? वक्फ की संपत्तियां बेचने वालों को पकड़कर बाहर निकालेंगे, वक्फ के नाम पर अपनी संपत्तियां 100 साल के लिए किराए पर देने वालों को पकड़ेंगे। वक्फ की आय कम हो रही है, जिस आय से हमें अल्पसंख्यकों के लिए विकास करना है और उन्हें आगे बढ़ाना है, वह पैसा चोरी हो रहा है। वक्फ बोर्ड और काउंसिल उसे पकड़ेंगे।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें