भारत को पूरा समर्थन; पाक से तनाव के बीच दोस्त पुतिन ने पीएम मोदी से की बात, पहलगाम हमले पर जताया रोष
Putin called PM Modi: रूसी राष्ट्रतपि पुतिन ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रोष जाहिर किया है। उन्होंने पीएम मोदी को फोन करके आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूरा साथ देने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने इस हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने को कहा है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति पुतिन ने इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में रूस का पूरा समर्थन है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस कायरतापूर्ण हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दोनों नेताओं के बीच हुई इस बातचीत के बारे में सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रपति पुतिन ने पूीएम मोदी को फोन करके पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"
रूस के राष्ट्र्पति पुतिन का यह फोन ऐसे समय में आया है जब पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। तभी से भारत और पाकिस्तान के संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर राजनैतिक और कूटनीतिक स्ट्राइक करना जारी रखा है। वैश्विक स्तर पर भी भारत को पाकिस्तान के ऊपर वरीयता मिल रही है।
जायसवाल ने लिखा, " पहलगाम हमले पर बातचीत के अलावा दोनों नेताओं ने भारत-रूस के विशेष संबंधों और बेहतर रणनीतिक संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।"
प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति को दिया भारत आने का न्यौता
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को साल के अंत में होने वाले शिखर सम्मेलन में भारत आने का भी न्यौता दिया और इसके साथ ही उन्हें 80वीं विजय दिवस समारोह की परेड के लिए भी शुभकामनाएं दीं।
जायसवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की विजय दिवस की 80वीं सालगिरह के अवसर पर राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं दीं और उन्हें इस साल के अंत में भारत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आमंत्रित किया।