Hindi Newsदेश न्यूज़Ahead Of Republic Day 2025 Air India Issues Advisory For Travel To And From Delhi

अधिक समय लेकर चलें दिल्ली आने-जाने वाले यात्री, 26 जनवरी के चलते एयर इंडिया की एडवाइजरी

  • इससे पहले एयर इंडिया ने खराब मौसम और एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण फ्लाइट संचालन में संभावित देरी को लेकर भी एक एडवाइजरी जारी की थी।

Amit Kumar एएनआई, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर एयर इंडिया ने बुधवार को दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण यात्रा एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने यात्रा समय में पर्याप्त बफर टाइम यानी अधिक समय लेकर चलें और एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा, "#ImportantUpdate: 19 से 26 जनवरी 2025 के बीच दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे अधिक समय लेकर चलें और एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें, क्योंकि गणतंत्र दिवस के कारण यात्रा में बाधा हो सकती है।" एयरलाइन ने कहा कि किसी भी सहायता के लिए यात्री उनके संपर्क केंद्र से जुड़ सकते हैं।

घने कोहरे और खराब वायु गुणवत्ता ने बढ़ाई दिक्कतें

इससे पहले एयर इंडिया ने खराब मौसम और एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण फ्लाइट संचालन में संभावित देरी को लेकर भी एक एडवाइजरी जारी की थी। बुधवार सुबह दिल्ली में घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे शहर में दृश्यता बेहद कम हो गई।

दिल्ली में ठंड बढ़ने और कोहरे के कारण वायु प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार सुबह 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 344 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। मंगलवार को इसी समय AQI 252 था।

प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचे इलाके

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई।

विवेक विहार: 414 (गंभीर)

वज़ीरपुर: 408 (गंभीर)

ओखला फेज-2: 380

नेहरू नगर: 394

रोहिणी: 399

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू,यहां के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
ये भी पढ़ें:15 जनवरी से एयर इंडिया की भुवनेश्वर, हैदराबाद और

गणतंत्र दिवस पर विशेष इंतजाम

गणतंत्र दिवस समारोह के चलते दिल्ली में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सख्त किया गया है। इस दौरान कई रास्तों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट की जांच करें और समय का ध्यान रखें। दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण की स्थिति देखते हुए यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने और किसी भी यात्रा योजना में समय की गुंजाइश रखने की सलाह दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें