Hindi NewsBihar NewsPatna NewsAir India Express Launches Flights from Patna SpiceJet Introduces Direct Flight to Guwahati

15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस की भुवनेश्वर, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 5 नई उड़ानें

पटना एयरपोर्ट पर पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सेवाएं शुरू हो रही हैं। 15 जनवरी से हैदराबाद, बेंगलुरु और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी। स्पाइसजेट ने गुवाहाटी के लिए नई सीधी उड़ान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 7 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस की भुवनेश्वर, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 5 नई उड़ानें

- स्पाइसजेट की गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ान - पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना के एयर मार्केंट में रखने जा रही कदम, बुकिंग शुरू

- 39 जोड़ी विमान का शिड्यूल जारी, 31 जनवरी तक प्रभावी

पटना, मुख्य संवाददाता।

पटना एयरपोर्ट के लिए पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सेवाएं शुरू कर रहा है। 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 2-2 और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है। स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए एक नई सीधी उड़ान शुरू कर दी है। पुरानी सूची में पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा नहीं थी । पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए 39 जोड़ी विमानों का शिड्यूल जारी कर दिया है। पहले 33 जाेड़ी विमानाें की आवाजाही हाे रही थी। इन 33 जोड़ी विमानों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरू हाेने वाली सभी फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है। 15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी। यह बेंगलुरु से आएगी। इसके आने का समय 9 बजे और जाने का 9.35 बजे है। अभी पटना एयरपाेर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली की है जो 10 बजे लैंड करती है और 10.35 बजे टेक ऑफ करती है। नए शिड्यूल में भी पटना से दिल्ली जाने के लिए यही पहला विमान है। पटना से आखिरी फ्लाइट 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस की हाेगी। यह हैदराबाद से रात 10.20 बजे आएगी और 11 बजे जायेगी।

दिल्ली के लिए 13 विमान, बेंगलुरु के लिए छह उड़ानें

नई सूची में पटना से दिल्ली के लिए 13 विमान हैं। दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट एयर इंडिया की सुबह 10.35 बजे और आ उड़ान रात 9.20 बजे इंडिगाे की है। पटना से बेंगलुरु के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3, अहमदाबाद व काेलकाता के लिए 2-2, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, चेन्नई के लिए एक-एक विमान हैं।

- ये 6 जोड़ी नई फ्लाइट

एयरलाइंस- विमान सं. सेक्टर- आगमन- प्रस्थान

एयर इंडिया एक्सप्रेस- आईएक्स 2936/2937- बेंगलुरु- पटना- बेंगलुरु - सुबह 9 बजे- सुबह 9.35 बजे

एयर इंडिया एक्सप्रेस- आईएक्स 2894/2887- हैदराबाद-पटना- हैदराबाद- दाेपहर 1.05 बजे- दाेपहर 1.45 बजे

एयर इंडिया एक्सप्रेस- आई एक्स 2671/2672- बेंगलुरु- पटना- बेंगलुरु - दाेपहर 2.10 बजे- दाेपहर 2.45

एयर इंडिया एक्सप्रेस- आईएक्स 2759/2760- भुवनेश्वर- पटना- भुवनेश्वर - शाम 4.20 बजे- शाम 5 बजे

एयर इंडिया एक्सप्रेस- आईएक्स 2826/2827- हैदराबाद-पटना- हैदराबाद- रात 10.20 बजे - रात 11 बजे

स्पाइसजेट- एसजी 3445/3453- गुवाहाटी- पटना- गुवाहाटी- दोपहर 1 बजे- दाेपहर 1.50 बजे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें