CJI चंद्रचूड़ के बाद कौन होगा अगला चीफ जस्टिस, हो गया ऐलान; 11 नवंबर को लेंगे शपथ
- कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि संविधान की शक्ति का इस्तेमाल करते हुए, राष्ट्रपति, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना को 11 नवंबर, 2024 से भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में नियुक्त करती हैं।
जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वे वर्तमान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे। 51वें सीजेआई बनने वाले संजीव खन्ना अभी सुप्रीम कोर्ट में जज हैं और 11 नवंबर को वे सीजेआई पद की शपथ लेंगे। इससे पहले, जस्टिस चंद्रचूड़ ने 8 नवंबर, 2022 को सीजेआई पद की शपथ ली थी।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि भारत के संविधान द्वारा शक्ति का इस्तेमाल करते हुए, राष्ट्रपति, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना को 11 नवंबर, 2024 से भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में नियुक्त करती हैं। बता दें कि जस्टिस खन्ना बतौर सीजेआई लगभग छह महीने से कुछ समय अधिक तक पद पर रहेंगे और फिर 13 मई, 2025 को वे पदमुक्त हो जाएंगे।
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ अपने कार्यकाल के दौरान काफी सुर्खियों में रहे। उन्होंने पिछले लगभग दो सालों में इलेक्टोरल बॉन्ड समेत कई अहम मामलों में फैसले सुनाए हैं। इसके अलावा, वे पूर्व में अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाने वाली बेंच, सबरीमाला केस आदि का भी हिस्सा थे।
वहीं, जस्टिस संजीव खन्ना की बात करें तो 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में वकील के रूप में नामांकन करके अपना कानूनी करियर शुरू किया। उन्होंने तीस हजारी जिला न्यायालयों और दिल्ली उच्च न्यायालय सहित विभिन्न न्यायालयों में वकालत की। साल 2005 में उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट के एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया, जो 2006 में पर्मानेंट जज बन गए।