Hindi Newsदेश न्यूज़Action on Bangladeshi intruders Maharashtra ATS arrested 16 citizens hid their identity

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन, महाराष्ट्र एटीएस ने 16 नागरिकों को पकड़ा; ऐसे छिपाई पहचान

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे पिछले दो साल से अवैध रूप से रह रहे थे। भारतीय न्याय संहिता और विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Amit Kumar भाषा, मुंबईSat, 28 Dec 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने भारत में अवैध रूप से घुसने और वैध दस्तावेजों के बिना रहने के आरोप में छह महिलाओं सहित 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि एटीएस द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नवी मुंबई, ठाणे और सोलापुर में पुलिस की मदद से पिछले 24 घंटे में कार्रवाई की गई। हमने सात पुरुषों और छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है।’’ उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इन बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके किसी तरह आधार कार्ड जैसे भारतीय दस्तावेज हासिल कर लिए थे।’’ एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एटीएस और पुलिस के संयुक्त दस्ते ने शुक्रवार रात जालना जिले से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। आरोपी भोकरदन तालुका में क्रशर मशीनों पर काम कर रहे थे। एटीएस और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान उन्हें अनवा और कुंभारी गांवों से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तीनों ने फर्जी पहचान पत्र बनवाए थे ताकि वे भारत में अवैध रूप से काम कर सकें। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे पिछले दो साल से अवैध रूप से रह रहे थे। भारतीय न्याय संहिता और विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोलकाता में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के पास फर्जी पहचान पत्र थे। उसने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेश में नरैल के रहने वाले व्यक्ति को एक गोपनीय सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को कोलिन्स लेन से पकड़ा गया। वह 2023 से शहर के खिदरपुर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास एक फर्जी पैन कार्ड और फर्जी आधार कार्ड है जिस पर उत्तर 24 परगना का पता लिखा है।

ये भी पढ़ें:चिन्मय दास को रिहा नहीं करना चाहती बांग्लादेशी सरकार, वकील ने किया बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:भारत को तोड़ने की साजिश नाकाम, 'चिकन नेक' पर था बांग्लादेशी आतंकियों का निशाना

हाल में पार्क स्ट्रीट के पास मार्क्विस स्ट्रीट इलाके से एक और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था जो वर्षों से शहर में रह रहा था और उसके पास भी फर्जी दस्तावेज थे। अधिकारी ने बताया कि फर्जी दस्तावेज जारी करने में शामिल गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है और गिरफ्तार लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इससे पहले, असम पुलिस ने एक प्रतिबंधित इस्लामी संगठन के आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें