Hindi Newsदेश न्यूज़abhishek manu singhvi says seat should be locked on bundle of notes claim

अभिषेक मनु सिंघवी की नोटों का बंडल मिलने के दावे पर अलग ही मांग, बोले- सीट लॉक होनी चाहिए

  • अभिषेक मनु सिंघवी का भी जवाब आया है। उनका कहना है कि मैं तो तीन मिनट के लिए ही कल सदन के अंदर था। इसके अलावा उन्होंने एक अलग ही दलील दी और कहा कि सीटों को लॉक करने की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति वहां कुछ रख न सके। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी बात सुनकर ही हैरान रह गया। ऐसा कभी नहीं सुना।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Dec 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों का बंडल मिलने की सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि कल सदन स्थगन के बाद हुई रूटीन चेकिंग में सीट नंबर 222 से सुरक्षा अधिकारियों को नोटों का बंडल मिला है। यह सीट अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई है। राज्यसभा के चेयरमैन ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। आसन से ऐसी जानकारी दिए जाने के बाद सदन में हंगामा मच गया और भाजपा के सांसदों ने कांग्रेस से जवाब देने की मांग की।

इस बीच अभिषेक मनु सिंघवी का भी जवाब आया है। उनका कहना है कि मैं तो तीन मिनट के लिए ही कल सदन के अंदर था। इसके अलावा उन्होंने एक अलग ही दलील दी और कहा कि सीटों को लॉक करने की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति वहां कुछ रख न सके। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'मैं तो हैरान हूं, ऐसी बात सुनकर। मैंने कभी ऐसा नहीं सुना था। मैं कल दोपहर 12:57 पर सदन में गया था। इसके बाद 1 बजे बाहर आ गया। फिर 1 से डेढ़ बजे तक अयोध्या प्रसाद के साथ लंच किया। हम लोग कैंटीन में थे। फिर वहीं से मैं निकल गया। इस तरह संसद के अंदर मैंने तीन मिनट गुजारे और आधा घंटा कैंटीन में रहा।'

उन्होंने कहा, 'हैरानी की बात है कि ऐसे मामलों पर भी राजनीति हो रही है। जांच तो इस बात की होनी चाहिए कि आखिर कैसे कोई किसी की भी सीट पर कुछ भी रख सकता है। मैं तो कहूंगा कि हम सभी के पास ऐसी सीट होनी चाहिए, जिसे लॉक कर देना चाहिए। सांसद आएं तो उसे अनलॉक करके बैठें और फिर जाते समय सीट को लॉक करके जाएं। उसकी चाबी संबंधित सांसद के पास ही रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरा व्यक्ति भी सीट पर कुछ कर सकता है और फिर सांसद पर आरोप लगते हैं। मेरी राय है कि सभी लोगों को इस मामले में सपोर्ट करना चाहिए।'

वहीं भाजपा के सांसदों ने सवाल उठाया है और कहा कि यह बेहद गंभीर मसला है। गोरखपुर से भाजपा के सांसद रवि किशन ने कहा कि यह हैरान करने वाला है कि किसी सांसद की सीट से नोटों का बंडल मिला है। सभापति ने जांच की बात कही है और यह जरूरी है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें