Hindi Newsदेश न्यूज़40 year old man and his three children died due to food poisoning Jammu Kashmir Rajouri

रात में खाना खाकर सोया परिवार, आधी रात को बिगड़ी तबीयत; पिता और तीन बच्चों की मौत

  • अधिकारियों ने बताया कि फजल हुसैन ने रविवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी और बच्चों को विशेष उपचार के लिए जम्मू रेफर किया गया था।

Niteesh Kumar भाषाSun, 8 Dec 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on
रात में खाना खाकर सोया परिवार, आधी रात को बिगड़ी तबीयत; पिता और तीन बच्चों की मौत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में विषाक्त भोजन के कारण 40 वर्षीय व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व एक बेटी का इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के एक सुदूर गांव की है। उन्होंने बताया कि बदहाल गोरला गांव के रहने वाले फजल हुसैन, उनकी पत्नी शमीम अख्तर और उनके 4 बच्चों को शनिवार देर रात गंभीर अपच की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें राजौरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि फजल हुसैन ने रविवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी और बच्चों को विशेष उपचार के लिए जम्मू रेफर किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू के अस्पताल में 3 बच्चों ने भी दम तोड़ दिया, जिनक पहचान 15 वर्षीय राबिया कौसर, 12 वर्षीय फरमाना कौसर और 4 वर्षीय रफ्तर अहमद के रूप में हुई है। अख्तर और उनकी दूसरी बेटी 12 वर्षीय रुक्सार का इलाज जारी है। कोटरंका के अतिरिक्त उपायुक्त दिल मोहम्मद ने कहा कि पुलिस ने उनकी मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

कुछ दिनों पहले, तमिलनाडु में चेन्नई के उपनगर पल्लवरम में दूषित पानी पीने से 3 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद 23 लोगों को पल्लवरम और क्रोमपेट सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मौतें दूषित पानी के कारण हुईं क्योंकि हाल ही में चक्रवाती बारिश के कारण सीवर का पानी पीने के पानी में मिल गया था। राज्य के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री टी एम अनबरसन ने अस्पताल का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की थी। उन्होंने पानी के दूषित होने की आशंका से इनकार किया और कहा कि यह भोजन विषाक्तता के कारण हो सकता है। अगर यह पानी के दूषित होने के कारण होता तो इलाके में 300 से 400 से अधिक लोग प्रभावित होते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें