Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़young man hit several motorcycles parked near footpath with Porsche car in mumbai

बिजनेसमैन के बेटे ने पोर्श कार से फुटपाथ पर खड़ी बाइकों को मारी टक्कर, सीसीटीवी फुटेज वायरल

  • पुलिस ने 19 वर्षीय ध्रुव गुप्ता के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है और उसके खून के सैंपल टेस्ट के लिए भेजा है। यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के समय वह शराब के नशे में था या नहीं।

Niteesh Kumar भाषाSun, 8 Dec 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on

मुंबई के बांद्रा इलाके में 19 वर्षीय लड़के ने तेज रफ्तार पोर्श कार से फुटपाथ के पास खड़ी कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 19 वर्षीय ध्रुव गुप्ता के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है और उसके खून के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के समय वह शराब के नशे में था या नहीं। उन्होंने कहा कि ध्रुव एक प्रमुख व्यवसायी का बेटा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ध्रुव गुप्ता के नियंत्रण खो देने के बाद पोर्श कार ने साधु वासवानी चौक के नजदीक फुटपाथ के पास खड़ी कई मोटरसाइकिल को देर रात 2:40 बजे टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि लग्जरी कार में एक महिला समेत 5 लोग सवार थे। यह दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है और इसका फुटेज वायरल हो गया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हंगामा मचा हुआ है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इस लापरवाही के चलते कई लोगों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था।

दूसरी ओर, पुणे की विशेष अदालत ने पुलिस की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उसने पोर्श कार दुर्घटना मामले में जेल में बंद सभी 10 आरोपियों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी। इन आरोपियों में उस किशोर के माता-पिता भी शामिल हैं, जो उस लग्जरी कार को चला रहा था। पुलिस का दावा है कि 19 मई की सुबह शराब के नशे में कार चला रहे लड़के ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिससे 2 आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। अन्य आरोपियों में महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित ससून जनरल अस्पताल के दो चिकित्सक और एक कर्मचारी तथा दो बिचौलिए शामिल हैं। इन सभी को दुर्घटना के बाद किशोर के रक्त के नमूनों की कथित अदला-बदली के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें