25 उम्मीदवार उतार देंगे... MVA पर क्यों भड़की अखिलेश की पार्टी सपा, महाराष्ट्र चुनाव में छूटेगा साथ?
- सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने सीटों के वितरण में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई तो वह एमवीए से अलग हो जाएंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया था। लेकिन अब सीटों के बंटवारे को लेकर सपा के नेताओं में असंतोष बढ़ता जा रहा है। सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने सीटों के वितरण में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई, तो वह 25 उम्मीदवारों का ऐलान कर देंगे और एमवीए से अलग हो जाएंगे।
एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए आजमी ने एमवीए पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिन पांच उम्मीदवारों की घोषणा उन्होंने की है, वे सभी निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा, “चुनाव में कम वक्त बचा है और पार्टी के उम्मीदवारों को नामों की घोषणा का इंतजार है, ताकि वे अपनी चुनावी तैयारियों में जुट सकें।"
आजमी ने कहा, "मैं उन लोगों की तरह इंतजार नहीं कर सकता, जो सरकार बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन टिकट वितरण में देरी कर रहे हैं। केवल दो दिन रह गए हैं और यह दुख की बात है कि वे अभी भी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। यह एमवीए के लिए एक बड़ी गलती है।" उन्होंने शरद पवार से भी निराशा व्यक्त की और कहा कि यदि उन्हें शीघ्र उत्तर नहीं मिला, तो उनके पास 25 अन्य उम्मीदवार तैयार हैं।
कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए आजमी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें दो बार धोखा दिया है, जिससे उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कांग्रेस की निर्णय लेने में देरी को उनकी हार का मुख्य कारण बताया और कहा, “कांग्रेस हारती है क्योंकि वे लगातार दिल्ली जा रही हैं और यहां निर्णय नहीं ले रही हैं।" सपा के इस तेवर से यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र के चुनावी समीकरण से वह खुश नहीं है। अब देखना होगा कि एमवीए इस संकट से कैसे निपटती है और सपा के साथ अपने रिश्ते को बनाए रख पाती है या नहीं।