Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Who Will be Maharashtra Next CM Eknath Shinde Says PM Modi and Amit Shah Always Supported Me

मोदी जो फैसला लें मंजूर होगा, चाहे जिसे बना दें; सीएम पद पर रस्साकशी के बीच एकनाथ शिंदे

  • महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री को लेकर एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि जो भी पीएम मोदी फैसला लेंगे, वह उन्हें मंजूर होगा। बीजेपी के सीएम को उनका समर्थन रहेगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 27 Nov 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद सवाल बना हुआ है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस बीच, सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी फैसला लेंगे, वह उन्हें मंजूर होगा, फिर चाहे वे किसी बीजेपी के नेता को ही सीएम क्यों न बना दें। शिंदे ने कहा कि हम पूरी तरह से उनके फैसले का समर्थन करेंगे। बीजेपी की बैठक होगी और उसमें जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे हम स्वीकार करेंगे।

शिंदे ने कहा, ''पीएम मोदी और अमित शाह मेरे साथ हमेशा खड़े रहे और पूरा सपोर्ट किया। केंद्र सरकार की ओर से भी हमेशा से समर्थन मिला है।'' उन्होंने कहा, ''मैं जनता का धन्यावाद करता हूं, इतना बड़ा मैनडेट कभी मिला नहीं है। जो महाविकास अघाड़ी ने काम रोक दिए थे, उन्हें हमने दोबारा शुरू किए। लोगों के लिए कल्याणकारी योजना लेकर आए और इसकी वजह से बड़े पैमाने पर लोगों ने हमारा साथ दिया। हम लोग सुबह-सुबह पांच बजे तक काम करते थे। हमने 90 से 100 तक सभाएं कीं। सारे कार्यकर्ताओं ने भी बहुत मेहनत की। आम आदमी को कहां-कहां परेशानी आती है, उसे हमने समझा।''

सीएम शिंदे ने आगे कहा कि मैंने कभी भी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा, बल्कि आम आदमी ही समझकर काम किया। मैंने सोचा था कि जब मेरे पास अधिकार आएंगे और जो बीमार हैं, उनके लिए कुछ काम करेंगे और योजना लेकर आएंगे। जो गरीब परिवार हैं, वे सफर करते हैं। लड़की बहन योजना समेत अन्य योजनाओं पर काम किया। परिवार में हर सदस्य को सरकार की ओर से कुछ न कुछ देने का प्रयास किया। सरकार लोगों के लिए काम करती है। अमित शाह का पूरा सपोर्ट था और मेरे पीछे खड़े रहे। उन्होंने कहा था कि आप जनता के लिए काम करिए, हम आपके लिए खड़े हैं। उन्होंने मुझ जैसे आम कार्यकर्ता को सपोर्ट किया। मुझे सीएम बनाया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मैंने योजनाओं में भी उनकी मदद की और राज्य की प्रगति के स्तर को बढ़ाया। इस वक्त भी राज्य की प्रगति की रफ्तार बहुत तेज है। मोदी-शाह ने मेरा बहुत सपोर्ट किया और मेरे साथ हमेशा खड़े रहे।

हाल ही में आए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजों में 132 सीटों के साथ बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उनके सहयोगी शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं। चुनावी नतीजों के बाद से ही बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाना चाहती है तो शिवसेना एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाए रखने की मांग कर रही है। मालूम हो कि ढाई साल पहले उद्धव ठाकरे की सरकार गिराकर शिंदे ने बगावत कर दी थी, जिसके बाद वे बीजेपी की मदद से सीएम पद पर हैं। शिवसेना के तमाम नेताओं की मांग है कि शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए।

संजय शिरसाट बोले- शिवसेना से ही बने CM

शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होना चाहिए। 'एएनआई' से बात करते हुए शिरसाट ने कहा, "हम चाहते हैं कि सीएम शिवसेना से ही हो। हमने सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और मुझे विश्वास है कि शीर्ष नेता भी उन्हें आशीर्वाद देंगे। आप 2 दिसंबर तक महाराष्ट्र में नई सरकार देख पाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा और मुझे लगता है कि यह संभवतः वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें