भाजपा-AAP में गुजरात और दिल्ली को लेकर हुआ था समझौता, संजय राउत का दावा
बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना (उद्धव खेमा) के फायरब्रांड नेता संजय राउत ने दोनों नतीजों को लिंक किया है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात और दिल्ली को लेकर बीजेपी और आप ने समझौता किया था।
गुरुवार को गुजरात चुनाव के नतीजे सामने आए। इससे ठीक एक दिन पहले दिल्ली नगर निगम का रिजल्ट जारी किया गया। गुजरात में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत दर्ज की वहीं, एमसीडी में आम आदमी पार्टी (AAP) को सफलता मिली। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना (उद्धव खेमा) के फायरब्रांड नेता संजय राउत ने दोनों नतीजों को लिंक किया है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात और दिल्ली को लेकर बीजेपी और आप ने समझौता किया था।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुजरात में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों के बीच चर्चा थी कि यह भाजपा और आप के बीच एक समझौता हो सकता है।
गुजरात में भाजपा की रिकॉर्डतोड़ जीत को लेकर जब संजय राउत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'लोगों को इस बात का शक है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से कहा होगा कि आप दिल्ली एमसीडी रखो और हम गुजरात अपने पास रखते हैं।' राउत ने कहा कि अगर आप जैसी पार्टियां बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लेतीं तो गुजरात चुनाव काफी करीबी मुकाबला हो सकता था। संजय राउत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के नतीजे भविष्य में गैर-भाजपा दलों के लिए उम्मीद जगाते हैं।
वहीं, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुजरात में जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यह जीत भाजपा द्वारा उद्योगों (जैसे फॉक्सकॉन और टाटा एयरबस) को गुजरात ले जाने के कारण हुई।