Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Navi Mumbai city four storey building collapsed one person dead rescue operation

नवी मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी, एक व्यक्ति की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि करीब 25 साल पुरानी वैष्णवी अपार्टमेंट नामक इमारत का एक हिस्सा ढह गया। रविवार को सुबह मलबा हटाने के दौरान प्रियवर्त सर्वेश्वर दत्त नाम के एक व्यक्ति का शव मिला।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 2 Oct 2022 11:13 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया। इसकी चपेट में आने से 31 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। नवी मुंबई नगर निगम के संभागीय अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने घटना के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार को मध्यरात्रि के आसपास कोपरखैरने क्षेत्र के बोनकोडे इलाके में हुई। तीन मंजिला इस इमारत में कुल 20 फ्लैट हैं।

पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि करीब 25 साल पुरानी वैष्णवी अपार्टमेंट नामक इमारत का एक हिस्सा ढह गया। रविवार को सुबह मलबा हटाने के दौरान प्रियवर्त सर्वेश्वर दत्त नाम के एक व्यक्ति का शव मिला। उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि इमारत में कितने लोग रह रहे थे और क्या कोई अन्य व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा है।

मलबा हटाने का काम अभी भी जारी
यह हादसा रविवार रात करीब 10:30 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है। मलबे में किसी और व्यक्ति के दबे होने की आशंका कम ही है। 

नोएडा में कॉल सेंटर इमारत में लगी आग
इससे पहले शुक्रवार को नोएडा में बहुमंजिला इमारत में स्थित कॉल सेंटर में आग लग गई थी। नोएडा के मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आग की यह घटना सुबह करीब पौने आठ बजे सेक्टर तीन के ए ब्लॉक स्थित एक भवन में घटी। सिंह ने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग और धुएं की चपेट में आए 5 लोगों को भवन से बाहर निकाला। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें