Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Split on cards in Shivsena UBT questions rise afther MLAs Skip major Party Event

उद्धव का साथ छोड़ने की तैयारी? कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पार्टी नेता तो उठने लगा सवाल

  • शिवसेना उद्धव ठाकरे में एक बार फिर दरार की आशंका उठने लगी है। बताया जा रहा है कि शिवसेना-यूबीटी के कई नेता शिंदे गुट के साथ जुड़ने की तैयारी में हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर यह उद्धव ठाकरे के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 25 Jan 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
उद्धव का साथ छोड़ने की तैयारी? कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पार्टी नेता तो उठने लगा सवाल

शिवसेना उद्धव ठाकरे में एक बार फिर दरार की आशंका उठने लगी है। बताया जा रहा है कि शिवसेना-यूबीटी के कई नेता शिंदे गुट के साथ जुड़ने की तैयारी में हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर यह उद्धव ठाकरे के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। हालांकि उद्धव ठाकरे का दावा है कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता उन्हें छोड़कर नहीं जा रहा है। लेकिन इस दावे की पोल हाल ही में खुल गई। असल में बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम से कई नेताओं, विधायकों और सांसदों ने दूरी बनाकर रखी। इसके बाद ही शिवसेना-यूबीटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

यह नेता नहीं पहुंचे
शिवसेना यूबीटी ने यह कार्यक्रम अंधेरी में आयोजित किया था। लेकिन इस कार्यक्रम में पार्टी विधायक, दिलीप सोपल, राहुल पाटिल, बाबाजी काले के साथ-साथ सांसद संजय देशमुख, नागेश पाटिल अश्तिकार, बंधु जाधव, ओम राजे निंबालकार और संजय दीना पाटिल भी नहीं पहुंचे। इसके अलावा पूर्व विधायक राजन साल्वी और वैभव नाइक भी कार्यक्रम में नहीं थे। साल्वी को लेकर अफवाहों का दौर तेज है कि वह यूबीटी छोड़कर शिंदे शिवसेना ज्वॉइन करने जा रहे हैं। साल्वी ने भी इन अफवाओं का खंडन नहीं किया है। शिवसेना और भाजपा दोनों तरफ से उन्हें अपने साथ लाने की कोशिश चल रही है।

संजय राउत ने दी सफाई
इस बीच यूबीटी नेताओं का कहना है कि इनमें से तमाम नेताओं को अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना था। उन्होंने पार्टी को पहले ही बता दिया था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी इस मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने कहाकि जो लोग पार्टी नेताओं की अनुपस्थिति पर सवाल उठा रहे हैं वह शिवसेना को जानते ही नहीं हैं। राउत ने कहाकि यह कार्यक्रम मुंबई के लिए था, इसलिए प्रदेश के अन्य नेताओं ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

इस बीच शिवसेना नेता और उद्योग मंत्री उदय सामंत ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहाकि आने वले दिनों में यूबीटी कैंप में बड़ी भगदड़ मचने वाली है। कई बड़े नेता शिवसेना की तरफ आने वाले हैं। सामंत ने यह भी दावा किया कि चार यूबीटी विधायक और तीन सांसद जल्द ही शिवसेना से जुड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, सामंत ने यह भी कहा है कि चार कांग्रेस विधायक भी शिंदे शिवसेना का दामन पकड़ने वाले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें