Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Sharad Pawar says no to Maharashtra CM post, says I am not interested

महाराष्ट्र सीएम पद के लिए शरद पवार की "ना", कहा- मुझे कोई दिलचस्पी नहीं

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के दावेदार बनने को लेकर शरद पवार ने कहा है कि उनकी इस पद में कोई दिलचस्पी नहीं है और महा विकास अघाड़ी को मुख्यमंत्री की जगह सत्ता में बैठे दलों को हटाने पर ध्यान देना चाहिए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 11:26 PM
share Share

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर दोनों गठबंधनों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार बनने को लेकर कहा है कि उनकी इस पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी को मुख्यमंत्री पद से ज्यादा महायुति गठबंधन को हराने पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल, मुख्यमंत्री पद का सवाल तब सामने आया जब पवार के गठबंधन सहयोगी शिवसेना और कांग्रेस ने कहा कि महा विकास अघाड़ी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश करना चाहिए। इस पर पवार ने कहा कि मेरी पार्टी कोई इस पद में दिलचस्पी नहीं रखता। पहले हमें सत्ता में आना होगा उसके बाद हम यह तय कर लेंगे। पवार ने अपनी पार्टी के लिए बोलते हुए कहा कि हम किसी को मुख्यमंत्री पद के लिए पेश नहीं कर रहे हैं और हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को आगे करने का कोई मुद्दा अभी नहीं है।

सीटों के बंटवारे को लेकर हुई बैठक, लेकिन अभी तय नहीं

आगामी विधान सभा चुनाव के लिए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर शरद पवार ने कहा कि तीनों पार्टियों ने मिलकर सीट बंटवारे पर एक राय बनाने के लिए बैठक की थी लेकिन बदलापुर की घटना के बाद बैठक का एजेंडा बदल गया। हम 27 अगस्त को फिर से मिलेंगे और चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर काम करेंगे। मुझे उम्मीद है कि उस दिन सीट बंटवारे को लेकर सभी समस्याएं सुलझ जाएंगी, जिससे उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए अधिक समय मिल सके।पवार ने कहा कि मुझे लगता है कि लेफ्ट पार्टियों को भी इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी में शामिल होना चाहिए, जिससे हमें सत्ता में बैठे महायुति गठबंधन को उखाड़ फेंकने में मदद मिले।

विपक्षी नेता शामिल होना चाहते हैं लेकिन अभी उन पर कोई फैसला नहीं

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी नेता लगातार उनसे मिल रहे हैं और उनसे अपनी तरफ मिलाने के लिए कह रहे हैं लेकिन अभी उन्हें पार्टी में शामिल करने को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वह कोल्हापुर के कागल में एक रैली करेंगे जहां भाजपा नेता समरजीत सिंह घाटगे के एनसीपी में शामिल होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें