Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Saif Ali Khan stabbing case Lawyer denies Bangladeshi angle claim says accused staying in Mumbai for 7 years

7 साल से मुंबई में... सैफ अली खान अटैक केस में वकील ने बांग्लादेशी साजिश वाला एंगल नकारा

  • सैफ अली खान अटैक मामले में आरोपी के वकील ने मुंबई पुलिस के दावे बांग्लादेशी एंगल को नकार दिया है। वकील का कहना है कि आरोपी पिछले सात साल से मुंबई में रह रहा है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी के वकील ने पुलिस के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें आरोपी को बांग्लादेशी नागरिक बताया गया है। वकील ने दावा किया है कि आरोपी पिछले सात साल से मुंबई में रह रहा है। यह मामला तब सामने आया जब रविवार को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी के वकील संदीप शेखाने ने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि अभी तक "कोई सही जांच" नहीं की गई है।

आरोपी के वकील शेखाने ने पत्रकारों से कहा, "पांच दिन की पुलिस हिरासत दी गई है। कोर्ट ने पुलिस को पांच दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह बांग्लादेशी है। उन्होंने कहा कि वह छह महीने पहले यहां आया था, जो कि गलत बयान है। वह यहां पिछले सात साल से रह रहा है। उसका परिवार मुंबई में है... यह 43ए का स्पष्ट उल्लंघन है। अभी तक कोई सही जांच नहीं की गई है।"

पुलिस के पास सबूत अपर्याप्त

आरोपी के एक अन्य वकील, दिनेश प्रजापति ने कहा कि पुलिस द्वारा पुलिस हिरासत मांगने के लिए दिए गए कारण "पर्याप्त नहीं" हैं। प्रजापति ने एएनआई को बताया, "पुलिस ने कस्टडी मांगी और इसके लिए कारण पर्याप्त नहीं हैं। हमने उसके (आरोपी) बचाव में कहा कि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने (पुलिस) कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जिससे यह साबित हो कि वह बांग्लादेशी नागरिक है।"

गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है। वह अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास में चोरी के इरादे से घुसा था। पुलिस के बयान के अनुसार, अपराध की जांच के लिए विभिन्न जांच टीमें गठित की गईं और मामले को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 311, 312, 331(4), 331(6), और 331(7) के तहत दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान केस में आरोपी ने दिया अपना पहला बयान, कहा ‘मैंने ही किया है’
ये भी पढ़ें:सीढ़ियां, पाइप और… कैसे सैफ के फ्लैट में घुस गया था हमलावर, पुलिस ने सब बता दिया

गांव भागने की कोशिश में गिरफ्तार

आरोपी को हिरासत में तब लिया गया जब वह अपने पैतृक गांव भागने की कोशिश कर रहा था। उसे ठाणे के हिरानंदानी एस्टेट में पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, यह खुलासा हुआ कि आरोपी बांग्लादेश के झालोकाठी जिले का निवासी है। मामले की शिकायत सैफ अली खान के 56 वर्षीय स्टाफ नर्स अलेयम्मा फिलिप द्वारा की गई थी। घटना 16 जनवरी की रात लगभग 2:00 बजे हुई, जिसमें सैफ अली खान पर हमला किया गया और उनके स्पाइन पर गंभीर चोटें आईं।

सैफ की तबीयत में सुधार

इस बीच, अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सैफ अली खान तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। सर्जरी के दौरान सैफ से शरीर से 2.5 इंच लंबा ब्लेड निकाला गया। सर्जरी सफल रही। अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं, डॉक्टर्स उनकी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें