Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Saif Ali Khan attack case mumbai police says akash Kanojia not accused releasing him

सैफ अली खान पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने जिस शख्स को दुर्ग से उठाया, उसे अब कर रही रिहा

  • सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा, ‘कल से हम कह रहे हैं कि वह सिर्फ एक संदिग्ध है। किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें जांच करने दीजिए। हम उसे छोड़ रहे हैं।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on

एक्टर सैफ अली खान पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया था, उसे पूछताछ के बाद रविवार को रिहा कर दिया। मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा, 'कल से हम कह रहे हैं कि वह सिर्फ एक संदिग्ध है। किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें जांच करने दीजिए। हम उसे छोड़ रहे हैं। हम उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ देंगे। वह आरोपी नहीं है। हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे हैं।' हिरासत में लिए गए आकाश कनौजिया को आज दुर्ग के आरपीएफ थाने से ले जाया गया। इस दौरान उसने कहा, 'मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। मुझे पूछताछ के लिए यहां लाया गया था और अब मुझे रिहा कर दिया गया है। मैं आरोपी नहीं हूं।'

ये भी पढ़ें:सैफ के यहां में चोरी के मकसद से घुसा था शख्स, पहले भी जा चुका था घर
ये भी पढ़ें:पहले भी सैफ अली खान के घर पर आ चुका था शहजाद; जानें कैसे मिली थी एंट्री

एक्टर सैफ अली खान पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया था, उसे पूछताछ के बाद रविवार को रिहा कर दिया। मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा, 'कल से हम कह रहे हैं कि वह सिर्फ एक संदिग्ध है। किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें जांच करने दीजिए। हम उसे छोड़ रहे हैं। हम उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ देंगे। वह आरोपी नहीं है। हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे हैं।' हिरासत में लिए गए आकाश कनौजिया को आज दुर्ग के आरपीएफ थाने से ले जाया गया। इस दौरान उसने कहा, 'मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। मुझे पूछताछ के लिए यहां लाया गया था और अब मुझे रिहा कर दिया गया है। मैं आरोपी नहीं हूं।'

|#+|

आकाश कनौजिया को सैफ अली खान पर हमले मामले में संदिग्ध बताया गया था, उसकी तस्वीर मुंबई पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ साझा की थी। संदिग्ध मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। इससे पहले शुक्रवार को एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर के स्क्रीनग्रैब से मिलता जुलता था। लेकिन, बाद में उसे रिहा कर दिया गया क्योंकि उसका अपराध से कोई संबंध नहीं पाया गया।

सैफ अली खान की कैसी है हालत

लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार 54 वर्षीय खान पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला किया था। हमले को लूटपाट के इरादे से घर में दाखिल हुए एक घुसपैठिए ने अंजाम दिया था। लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में छुट्टी दी जा सकती है। एक्टर पर गर्दन और रीढ़ समेत कई जगहों पर चाकू से वार किया गया। इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अभिनेता को आईसीयू से बाहर भेज दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें