Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Pune Rape Case Accused Advocate Wajid Khan Says She could Have Shouted Not done Forcefully

चिल्ला सकती थी, जबरदस्ती नहीं हुई; पुणे रेप केस के आरोपी के वकील वाजिद खान की दलील

  • Pune Rape Case: आरोपी की ओर से पेश हुए वकील वाजिद खान ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल को मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने दावा किया कि शिकायतकर्ता खुद बस के अंदर गई थी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, पुणेFri, 28 Feb 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
चिल्ला सकती थी, जबरदस्ती नहीं हुई; पुणे रेप केस के आरोपी के वकील वाजिद खान की दलील

Pune Rape Csae: पुणे के स्वारगेट डिपो में खड़ी राज्य परिवहन की बस के अंदर एक महिला से बलात्कार करने के आरोपी व्यक्ति को शुक्रवार को अदालत ने 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मामले में सुनवाई के दौरान आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने दावा किया कि कोई भी जबरदस्ती नहीं की गई है। आरोपी के वकील वाजिद खान ने कहा कि यह घटना सुबह हुई और पीड़िता चिल्लाकर मदद मांग सकती थी। वकील ने कहा, ''सुबह 5.45 बजे (कथित घटना का समय) था। वह चिल्ला सकती थी। कुछ भी जबरदस्ती नहीं किया गया।"

आरोपी की ओर से पेश हुए वकील वाजिद खान ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल को मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने दावा किया कि शिकायतकर्ता खुद बस के अंदर गई थी। वकील ने कहा कि आरोपी पर पहले कोई भी रेप केस नहीं है, बल्कि चोरी के केस हैं और वह भी कोई मामला साबित नहीं हुआ है। खान ने अदालत को बताया, ''आपसी सहमति से (उनके बीच) शारीरिक संबंध बना था।'' अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गाडे को 12 मार्च तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया।

ये भी पढ़ें:पुणे रेप केस के आरोपी ने की सुसाइड की कोशिश? खेत से पुलिस ने किया था गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:महिलाओं को कार में ले जाता था पुणे का दरिंदा, फिर…; अपराधों की लंबी है लिस्ट

आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) को पुणे जिले की शिरूर तहसील में गुरुवार आधी रात के आसपास ड्रोन और खोजी श्वान की मदद से चलाए गए व्यापक तलाश अभियान के बाद धान के खेत से पकड़ा गया था। उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पुणे सत्र न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत में रिमांड अर्जी दी और गाडे की 14 दिनों की हिरासत मांगी। उसने अदालत को बताया कि आरोपी ने मंगलवार सुबह स्वारगेट टर्मिनल पर 26 वर्षीय पीड़िता को बातचीत में उलझा लिया और उसे 'दीदी' कहकर बुलाया तथा उसे डिपो परिसर में खड़ी 'शिव शाही' बस के अंदर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें