Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Dattatreya Gade is a big thief and robber as well he used to commit crimes by posing as a policeman

महिलाओं को कार में ले जाता था पुणे का दरिंदा, फिर…; अपराधों की लंबी है लिस्ट

  • दत्तात्रेय गाडे खुद को पुलिसवाला बताता था और अपराध को अंजाम देता था। पुणे और अहिल्यानगर जिले में उसके खिलाफ चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं को कार में ले जाता था पुणे का दरिंदा, फिर…; अपराधों की लंबी है लिस्ट

पुणे में बस स्टैंड पर एक युवती को हवस का शिकार बनाने वाला दत्तात्रेय गाडे पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। इसी बीच खबरें ये भी हैं कि गाडे आदतन अपराधी है। उसका नाम पहले रेप के अलावा पहले लूट और चेन खींचने के मामले में भी सामने आ चुका है। कहा जा रहा है कि उसके नाम कई केस दर्ज हैं और उसे अकसर मौका-ए-वारदात वाले बस स्टैंड के पास देखा जाता था।

खुद को बताता था पुलिसवाला

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गाडे खुद को पुलिसवाला बताता था और अपराध को अंजाम देता था। पुणे और अहिल्यानगर जिले में उसके खिलाफ चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं। वह साल 2019 से अपराध के एक मामले में जमानत पर बाहर है।

टैक्सी से करता था वारदात

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गाडे ने साल 2019 में एक कार लोन लिया था और पुणे-अहिल्यानगर रूट पर गाड़ी चलाता था। कथित तौर पर वह बुजुर्ग महिलाओं को घर ले जाने के बहाने सुनसान जगहों पर ले जाता था और चाकू की नोंक पर लूट करता था। इसके बाद उन्हें सूने इलाके में अकेला छोड़कर भाग जाता था। साल लूट के ही एक केस में 6 महीने जेल काट चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि गाडे रात में बस अड्डों पर शिकार की तलाश करता था। आशंका जताई जा रही है कि वह इससे पहले भी रेप जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है। वहीं, बीते दो महीने के मोबाइल फोन के डेटा से ये भी पता चला है कि वह दिन के समय घर में रहता था और रात में शिवाजीनगर, शिरूर और स्वारगेट बस अड्डों पर रात में घूमता था।

मां-बाप करते हैं खेती

खबर है कि गाडे बहुत ही गरीब परिवार से आता है। वह पुणे से 72 किमी दूर गुणत गांव से है। उसके माता-पिता पेट पालने के लिए खेती करते हैं। इसके अलावा उसके परिवार में भाई, पत्नी और छोटे बच्चे हैं। उसके गांव वालों का कहना है कि गाडे ने जल्दी पैसा कमाने के लिए शराब और टैक्सी का काम शुरू किया था।

शिरूर से पकड़ा गया

स्वारगेट बस अड्डे में बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोपी को शुक्रवार को शिरूर तहसील से हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए राज्य भर के अलग-अलग स्थानों पर 13 पुलिस दल तैनात किए गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें