Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Is Pune Bus Rape Case Accused Tried to Commit Suicide Marks on Neck Found Police Arrested him from Paddy Field

पुणे रेप केस के आरोपी ने की सुसाइड की कोशिश? धान के खेत से पुलिस ने किया था गिरफ्तार

  • पुलिस ने कहा है कि आरोपी की गर्दन पर निशान पाए गए हैं, जिससे पता चलता है कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की होगी। दत्तात्रेय रामदास गाडे शिरुर तहसील के एक गांव में धान के खेत में छिपा हुआ था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, पुणेFri, 28 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
पुणे रेप केस के आरोपी ने की सुसाइड की कोशिश? धान के खेत से पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Pune Rape Case: पुणे के स्वर्गेट बस स्टेशन पर बस के अंदर एक महिला से बलात्कार करने के आरोपी 37 वर्षीय दत्तात्रेय रामदास गाडे को शुक्रवार सुबह बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि गाडे ने एक परिवार से खाना और पानी मांगा था, जिसके चलते वह पकड़ा गया और पुलिस ने बाद में अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने कहा है कि आरोपी की गर्दन पर निशान पाए गए हैं, जिससे पता चलता है कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की होगी। पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, "प्राथमिक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी के गले पर निशान पाए गए हैं। संदेह है कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। हम अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।"

दत्तात्रेय रामदास गाडे शिरुर तहसील के एक गांव में धान के खेत में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों और ड्रोन का इस्तेमाल किया था। आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया, लेकिन पुलिस उसके गांव तक पहुंचने में कामयाब रही और पता चला कि वह पानी मांगने के लिए एक घर गया था। गाडे, एक आपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति था, जो बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने के बाद अपने मूल स्थान शिरुर भाग गया। पुणे पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गुनात गांव में ड्रोन और डॉग स्क्वायड तैनात किया।

ये भी पढ़ें:महिलाओं को कार में ले जाता था पुणे का दरिंदा, फिर…; अपराधों की लंबी है लिस्ट
ये भी पढ़ें:ड्रोन ने नहीं, भूख ने पकड़वाया पुणे कांड का आरोपी, खाना मांगने निकला था बाहर

इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने भी गांव का दौरा किया और अपने अधिकारियों को जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, "ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान रात में रोक दिया गया था। हालांकि, हमें सूचना मिली कि गाडे एक घर में खाना मांगने गया था। हम मौके पर पहुंचे, लेकिन वह भागने में सफल रहा। घर में मौजूद परिवार ने उसे पानी की बोतल दी।" परिवार ने पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने उसे धान के खेत में छिपा हुआ पाया। इस बीच, घटना को लेकर भारी हंगामे के बीच, पुलिस ने बस डिपो की सुरक्षा और संरक्षा जांच की। उन्होंने कहा कि हमने सुरक्षा, बसों के दरवाजे, डार्क स्पॉट और अन्य बिंदुओं का विश्लेषण किया है। हम राज्य परिवहन विभाग के साथ इन पर चर्चा करेंगे और जल्द ही औपचारिक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें