Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Pune man took lives of his wife and son by giving sleeping pills himself attempted suicide

कर्ज मांगने वालों से था परेशान; पत्नी और बेटे को नींद की गोलियां खिलाकर मार डाला, खुद पंखे से लटका

  • अधिकारी ने बताया कि सुबह मैसेज पढ़कर किशोर घबरा गया और अपने परिवार के बारे में जानने के लिए पड़ोसियों को फोन किया। इसके बाद पड़ोसियों ने जब कई बार दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को फोन किया।

Niteesh Kumar भाषाSun, 19 Jan 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
कर्ज मांगने वालों से था परेशान; पत्नी और बेटे को नींद की गोलियां खिलाकर मार डाला, खुद पंखे से लटका

कर्ज देने वालों के उत्पीड़न से तंग आकर एक व्यक्ति ने भारी मात्रा में नींद की दवा देकर पत्नी और बेटे की जान ले ली। इसके बाद खुद आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर के निकट चिखली निवासी वैभव हांडे का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौतों के सिलसिले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनकी पहचान संतोष कदम, सुरेखा कदम, संतोष पवार और जावेद खान के रूप में हुई है। वैभव ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने अपनी 36 वर्षीय पत्नी शुभांगी हांडे और 9 वर्षीय बेटे धनराज को सुबह नींद की कई गोलियां दीं, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद वैभव ने अपने फ्लैट में पंखे से लटककर खुदकुशी करने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें:नौकरानी सुसाइड कांड में भदोही के सपा विधायक पर दर्ज केस में दोबारा होगी विवेचना
ये भी पढ़ें:सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, 30 लाख का था पैकेज

शुक्रवार की रात वैभव ने अपने 14 वर्षीय बेटे के मोबाइल फोन पर एक नोट भेजा था जिसमें उसने अपनी इस योजना की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुबह मैसेज पढ़कर किशोर घबरा गया और अपने परिवार के बारे में जानने के लिए पड़ोसियों को फोन किया। इसके बाद पड़ोसियों ने जब कई बार दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को फोन किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फ्लैट में प्रवेश किया और वैभव को जीवित पाया। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

10 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर लिया था कर्ज

वैभव की शिकायत के हवाले से अधिकारी ने बताया, 'शिकायतकर्ता ने आरोपी संतोष कदम और सुरेखा से 10 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर 6 लाख रुपये और 2 लाख रुपये उधार लिए थे। उसने जावेद खान से भी ऊंची ब्याज दर पर 4 लाख रुपये लिए थे।' अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने मूलधन और अतिरिक्त 9 लाख रुपये कर्ज प्रदाताओं को चुका दिए थे, लेकिन वे उसे और अधिक भुगतान के लिए परेशान कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें