Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bhadohi SP MLA Zahid Baig case reinvestigation orders given in Maid Suicide case

भदोही के सपा विधायक पर दर्ज केस में दोबारा होगी विवेचना, नौकरानी ने उनके घर पर की थी आत्महत्या

  • समाजवादी पार्टी भदोही के विधायक जाहिद बेग कुनबे पर दर्ज मामले की दोबारा विवेचना होगी। एमपी/एमएलए कोर्ट ने बुधवार को उक्त फैसला सुनाया है। साथ ही प्रकरण में अब अगली सुनवाई को 21 जनवरी की तिथि नियत की गई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, भदोहीFri, 17 Jan 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी भदोही के विधायक जाहिद बेग कुनबे पर दर्ज मामले की दोबारा विवेचना होगी। एमपी/एमएलए कोर्ट ने बुधवार को उक्त फैसला सुनाया है। साथ ही प्रकरण में अब अगली सुनवाई को 21 जनवरी की तिथि नियत की गई है। बता दें कि सपा विधायक जाहिद बेग के शहर स्थित मलिकाना आवास पर गत वर्ष नौ सितंबर को नौकरानी का शव तीसरे मंजिल के स्टोर रूम में मिला था। पुलिस ने उनकी सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था।

इस बीच, डीएम की ओर से गठित श्रम विभाग एवं अफसरों की टीम ने विधायक आवास पर 10 दिसंबर की शाम को दबिश दिया था, जहां पर दूसरी नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराते हुए कोतवाली में लाया गया था। उसके बयान के आधार पर विधायक, बेटे जईम बेग तथा पत्नी सीमा बेग पर नौकरानी को आत्महत्या के लिए उसकाने, श्रम विभाग के उल्लंघन समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मामले में कोतवाली पुलिस ने विवेचना करके साक्ष्यों को कोर्ट में पेश किया था। जहां पर इन दिनों प्रकरण की सुनवाई चल रही है।

ये भी पढ़ें:LIVE: मौनी अमावस्या की तैयारी में प्रशासन, महाकुंभ में खुले 500 अन्न क्षेत्र

विधायक के अधिवक्ता मजहर शकील ने बताया कि मामले में कोतवाली पुलिस पर राजनीतिक दबाव में केस दर्ज करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र गत वर्ष 28 नवंबर को दिया गया था। बुधवार को विधायक एवं बेटे की पेशी वीसी के जरिए एमपी/एमएलए कोर्ट में हुई थी। न्यायालय ने देर शाम को थानाध्यक्ष भदोही को आदेशित किया है कि प्रस्तुत प्रकरण की पुन: विवेचना करें। अब मामले में सुनवाई को अगली तारीख 21 जनवरी नियत की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें