भदोही के सपा विधायक पर दर्ज केस में दोबारा होगी विवेचना, नौकरानी ने उनके घर पर की थी आत्महत्या
- समाजवादी पार्टी भदोही के विधायक जाहिद बेग कुनबे पर दर्ज मामले की दोबारा विवेचना होगी। एमपी/एमएलए कोर्ट ने बुधवार को उक्त फैसला सुनाया है। साथ ही प्रकरण में अब अगली सुनवाई को 21 जनवरी की तिथि नियत की गई है।
समाजवादी पार्टी भदोही के विधायक जाहिद बेग कुनबे पर दर्ज मामले की दोबारा विवेचना होगी। एमपी/एमएलए कोर्ट ने बुधवार को उक्त फैसला सुनाया है। साथ ही प्रकरण में अब अगली सुनवाई को 21 जनवरी की तिथि नियत की गई है। बता दें कि सपा विधायक जाहिद बेग के शहर स्थित मलिकाना आवास पर गत वर्ष नौ सितंबर को नौकरानी का शव तीसरे मंजिल के स्टोर रूम में मिला था। पुलिस ने उनकी सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था।
इस बीच, डीएम की ओर से गठित श्रम विभाग एवं अफसरों की टीम ने विधायक आवास पर 10 दिसंबर की शाम को दबिश दिया था, जहां पर दूसरी नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराते हुए कोतवाली में लाया गया था। उसके बयान के आधार पर विधायक, बेटे जईम बेग तथा पत्नी सीमा बेग पर नौकरानी को आत्महत्या के लिए उसकाने, श्रम विभाग के उल्लंघन समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मामले में कोतवाली पुलिस ने विवेचना करके साक्ष्यों को कोर्ट में पेश किया था। जहां पर इन दिनों प्रकरण की सुनवाई चल रही है।
विधायक के अधिवक्ता मजहर शकील ने बताया कि मामले में कोतवाली पुलिस पर राजनीतिक दबाव में केस दर्ज करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र गत वर्ष 28 नवंबर को दिया गया था। बुधवार को विधायक एवं बेटे की पेशी वीसी के जरिए एमपी/एमएलए कोर्ट में हुई थी। न्यायालय ने देर शाम को थानाध्यक्ष भदोही को आदेशित किया है कि प्रस्तुत प्रकरण की पुन: विवेचना करें। अब मामले में सुनवाई को अगली तारीख 21 जनवरी नियत की गई है।