Notification Icon
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़NCP Minister Dharmaraobaba Atram viral statement throw My Daughter Son In Law In River

मेरी बेटी और दामाद को नदी में फेंक दो, अजित पवार के मंत्री के बयान पर मचा हंगामा

  • धर्मरावबाबा आत्राम की बेटी को लेकर चर्चा है कि वह पाला बदल सकती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वह अपने पिता के खिलाफ एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के टिकट से चुनाव लड़ सकती हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 12:39 PM
share Share

महाराष्ट्र के खाद्य व औषधि प्रशासन मंत्री और एनसीपी के सीनियर नेता धर्मरावबाबा आत्राम के बयान पर हंगामा मच गया है। उन्होंने अहेरी विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स से कहा कि वे उनकी बेटी भाग्यश्री और दामाद ऋतुराज हल्गेकर को नदी में फेंक दें। दोनों ने विश्वासघात किया है और इसके लिए उन्हें प्राणहिता नदी में फेंक देना चाहिए। ऐसी खबरें आई हैं कि वे शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट में शामिल हो सकते हैं। आत्राम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में यह विवादास्पद टिप्पणी की। वह अपनी 'जनसम्मान यात्रा' के दौरान अहेरी में थे।

धर्मरावबाबा आत्राम की बेटी को लेकर चर्चा है कि वह पाला बदल सकती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वह अपने पिता के खिलाफ एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के टिकट से चुनाव लड़ सकती हैं। आत्राम ने कहा कि कुछ लोग पार्टी छोड़ देते हैं मगर उन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमारे परिवार में कुछ लोग मेरे राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए दूसरी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। 40 बरसों से लोगों ने राज्य की राजनीति में कई दलबदल किए हैं। अब शरद पवार गुट के नेता मेरे घर को बांटना चाहते हैं। वे मेरी बेटी को मेरे खिलाफ मैदान में उतारने की फिराक में हैं। इसलिए मेरे दामाद और बेटी पर भरोसा मत कीजिए।'

'जो लड़की अपने बाप की बेटी नहीं बन सकी, वो...'

एनसीपी लीडर ने कहा कि इन लोगों ने मुझे धोखा दिया है। उन्होंने कहा, 'वे मेरी बेटी को अपने पक्ष में लाने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, उसे उसके पिता के खिलाफ खड़ा भी किया जा रहा है। आखिर जो लड़की अपने बाप की बेटी नहीं बन सकी, वो तुम्हारी कैसे बनेगी? आपको इस पर सोचने की जरूरत है। क्या वह आप लोगों को न्याया दिला सकती है। ऐसे लोगों पर भरोसा मत कीजिए। राजनीति में मैं इसे अपनी बेटी, भाई या बहन के रूप में नहीं देख सकता हूं।' मालूम हो कि आत्राम जब यह बयान दे रहे थे, उस वक्त भारी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे। वे लोग उनकी ये बातें सुनकर तालियां भी बजा रहे थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें