महाराष्ट्र हार का असर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ना चाहते हैं नाना पटोले; आलाकमान करेगा फैसला
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की अब तक की सबसे बुरी हार के बाद पार्टी सूत्रों ने पहले दावा किया था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्रीय नेतृत्व से संगठनात्मक पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा देने की इच्छा व्यक्त की है और अब पार्टी आलाकमान इस पर फैसला करेगा। विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटोले ने कहा कि राज्य विधानसभा में कांग्रेस के विधायक दल का नेता आज चुना जाएगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की अब तक की सबसे बुरी हार के बाद पार्टी सूत्रों ने पहले दावा किया था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्रीय नेतृत्व से संगठनात्मक पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था। हालांकि, पटोले ने पिछले हफ्ते स्पष्ट किया था कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
पटोले ने कहा कि कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मंगलवार शाम को शहर पहुंचेंगे और राज्य विधानसभा में पार्टी नेता का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद के बारे में भी चर्चा होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कांग्रेस के राज्य प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है, पटोले ने कहा, "मैंने अपनी इच्छा व्यक्त की है। पार्टी आलाकमान इस पर फैसला करेगा।"
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद, राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर राज्य कांग्रेस कमेटी को भंग करने की सिफारिश की है। इस पर 17 दिसंबर को नागपुर में पार्टी विधायकों और नेताओं की बैठक में चर्चा होने की संभावना है, जिसकी अध्यक्षता राज्य इकाई के एआईसीसी प्रभारी रमेश चेन्निथला करेंगे। बैठक में विधायक दल के समूह नेता का भी चयन होने की संभावना है।