Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़MVA parties reached consensus on 210 out of 288 assembly seats in Maharashtra claims Sanjay Raut

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट में से 210 पर एमवीए के दलों में बनी सहमति, संजय राउत का दावा

  • राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं।

Amit Kumar पीटीआई, मुंबईFri, 11 Oct 2024 09:51 PM
share Share

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में से 210 के बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत हो गए हैं। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बैठकें हो चुकी हैं। हमने शरद पवार से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। 210 सीट पर सहमति हो चुकी है। हम इन सीटों की घोषणा करेंगे। हमारी सूची तैयार है।’’ हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि भाजपा को ‘आत्मचिंतन करना चाहिए कि वह कैसे जीती।’

एआईएमआईएम, एमवीए के साथ गठबंधन पर कर रही विचार

हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने आगामी महाराष्ट्र चुनाव में मुस्लिम बहुल 28 निर्वाचन क्षेत्रों में महा विकास अघाड़ी के साथ गठबंधन की इच्छा के तहत कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) से संपर्क किया है। पूर्व सांसद एवं पार्टी नेता इम्तियाज जलील ने कहा कि एआईएमआईएम ने कांग्रेस और राकांपा (एसपी) के अध्यक्षों को 28 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा है।

जलील ने मराठी समाचार चैनल ‘एबीपी माझा’ से बातचीत में कहा, ‘‘ हमने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से सलाह लेने के बाद एक पत्र तैयार किया है और इसे कांग्रेस और राकांपा (एसपी) को भेज दिया गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) हाल ही में धर्मनिरपेक्ष हुई है और हम विभिन्न मुद्दों पर उनका रुख जानते हैं।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें