Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Mumbai Police registered FIR against Shiv Sena UBT leader Sanjay Raut brother Sunil Raut

संजय राउत के भाई घिरे; शिवसेना की महिला उम्मीदवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज

  • शिवसेना उम्मीदवार ने 27 अक्टूबर को उपनगरीय विक्रोली के टैगोर नगर इलाके में कार्यक्रम को संबोधित किया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया।

Niteesh Kumar भाषाTue, 5 Nov 2024 10:27 AM
share Share
Follow Us on

मुंबई पुलिस ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के भाई व पार्टी विधायक सुनील राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। उनके खिलाफ अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना नेता सुवर्णा करंजे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सुनील राउत और करंजे मुंबई की विक्रोली विधानसभा सीट पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) उम्मीदवार ने 27 अक्टूबर को उपनगरीय विक्रोली के टैगोर नगर इलाके में कार्यक्रम को संबोधित किया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। अधिकारी ने बताया कि करंजे की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को सुनील राउत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इसमें धारा 79 (महिला की गरिमा का अपमान करना) भी शामिल है।

शाइना एनसी ने भी उठाया महिला सम्मान का मामला

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इससे पहले, सत्तारूढ़ शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने महिला सम्मान के विषय पर शिवसेना (यूबीटी) से अपना आधिकारिक रुख स्पष्ट करने की मांग की थी। उन्होंने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत की ओर से उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को महिला सम्मान पर अपना आधिकारिक रुख बताना चाहिए। शाइना ने कहा, ‘दबाव में अरविंद सावंत ने 30 घंटे बाद माफी मांगी, जबकि (उनकी पार्टी के सहयोगी) संजय राउत ने मुझे ‘आयातित माल’ कहकर खारिज किए जाने को सही ठहराया।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें