Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़mother and son murdered by teenagers after former makes a pass at them Mumbai crime

मां और बेटे की हत्या कर फ्लैट से भागे, एलपीजी की नॉब कर दिया ऑन; मगर ऐसे खुल गई पोल

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुताती जांच के अनुसार 2 व्यक्ति जितेंद्र के साथ आवासीय सोसायटी में आए थे। दोनों ने महिला और उसके बेटे की किसी हथियार से पिटाई की जिससे उनकी मौत हो गई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 07:22 AM
share Share
Follow Us on

नवी मुंबई के कामोठे स्थित एक फ्लैट में बुजुर्ग महिला और उसके बेटे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना के एक दिन बाद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन पर 70 वर्षीय गीता भूषण जग्गी और उसके 45 साल के बेटे जितेंद्र की हत्या का आरोप है। इनका शव बुधवार शाम को कामोठे के सेक्टर 6 में 'ड्रीम हाउसिंग सोसाइटी' स्थित उनके आवास पर मिला। पुलिस ने शुरू में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें:पटना में लापता युवक की हत्या से हड़कंप; पत्थर से कूच-कूचकर मार डाला
ये भी पढ़ें:खगड़िया में पैक्स अध्यक्ष की हत्या, बदमाशों ने धारदार हथियार से किए कई वार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुताती जांच के अनुसार 2 व्यक्ति जितेंद्र के साथ आवासीय सोसायटी में आए थे। दोनों ने महिला और उसके बेटे की किसी हथियार से पिटाई की जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 101 (हत्या) और 3 (5) (साझा इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान संज्योत धोडके और शुभम नारायणी के तौर पर हुई है। दोनों की उम्र 19 साल है।

'शारीरिक संबंध बनाने का डाल रहा था दबाव'

रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या करने के बाद दोनों ने भागने से पहले फ्लैट के गैस नॉब को खुला छोड़ दिया। उनका मकसद था कि यह हत्याकांड गैस रिसाव के चलते हुई दुर्घटना मालूम पड़े। पुलिस को 1 जनवरी की सुबह 4 बजे कामोठे इलाके में ड्रीम्स सोसायटी से फ्लैट से गैस की गंध आने की शिकायत मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से दरवाजा तोड़ा, जहां उन्हें जितेंद्र जग्गी और उसकी मां के शव मिले। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि दोनों की हत्या की गई थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने दावा किया कि जग्गी ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। इस वजह से उन्होंने उसके सिर पर एक्सटेंशन बोर्ड से हमला कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें