पटना में लापता युवक की निर्मम हत्या से हड़कंप; पत्थर से कूच-कूचकर मार डाला, पुलिस से भिड़े परिजन
पटना के कदमकुआं से लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई है। जिसका शव दीघा इलाके से मिली है। युवक को पत्थर से कूच-कूच कर मारा गया है
पटना के कदमकुआं से लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई है। जिसका शव दीघा इलाके से मिली है। युवक को पत्थर से कूच-कूच कर मारा गया है। निर्मम हत्या को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच झड़प हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान अनुराग के तौर पर हुई है।
परिजनों ने बताया कि अनुराग 30 दिसंबर 2024 को घर से निकला था। जाते समय बताया था कि किसी काम से जा रहा है। थोड़ी देर में आ जाएगा। लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटने के बाद पत्नी ने फोन किया तो थोड़ी देर में आने की बात कही। कुछ देर बाद फिर फोन करने पर बात नहीं हो सकी, इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
अनुराग अपने परिवार के साथ पटना के जगत नारायण रोड पर किराए के घर में रहता था। पुलिस बताया कि जिस फ्लैट से शव मिला है वो अविनाश का है। एक महीने पहले ही किराए पर फ्लैट लिया था। अविनाश पशुपालन विभाग का कर्मी था। दोनों एक-दूसरे को जानते थे, जांच के लिए FSL की टीम पहुंची है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।