Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Two people attempted self immolation in Beed and Dhule presence ministers

गणतंत्र दिवस पर निकला मंत्री जी का काफिला; 2 लोगों ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, आत्मदाह का किया प्रयास

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही मंत्री का काफिला डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भवन पहुंचा, मुजमुले ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, आसपास के पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया।

Niteesh Kumar भाषाSun, 26 Jan 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
गणतंत्र दिवस पर निकला मंत्री जी का काफिला; 2 लोगों ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, आत्मदाह का किया प्रयास

महाराष्ट्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया। बीड और धुले जिले में अलग-अलग मुद्दों को लेकर विरोध कर रहे 2 लोगों ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने मंत्री दत्तात्रेय भारणे के काफिले के सामने खुद को आग लगाने की कोशिश की। भारणे बीड में सरकारी विश्राम गृह की ओर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि नितिन मुजमुले नाम के व्यक्ति ने बीड नगर पालिका में घोटाले का आरोप लगाते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीता अंधारे को पद से हटाने की मांग की।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में बढ़ा बस का किराया, मुंबई में ऑटो और टैक्सी का सफर भी होगा महंगा
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र के इस शहर में फैली रहस्यमय बीमारी, 73 लोग चपेट में; अलर्ट हुई सरकार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही मंत्री का काफिला डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भवन पहुंचा, मुजमुले ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, आसपास के पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की घटना धुले में हुई, जहां वावद्य पाटिल नाम के व्यक्ति ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आत्मदाह करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पाटिल ने संरक्षक मंत्री जयकुमार रावल की मौजूदगी में ध्वजारोहण समारोह में आत्मदाह का प्रयास किया।

गौशाला से मवेशियों की तस्करी के खिलाफ प्रदर्शन

अधिकारी के मुताबिक, वावद्य पाटिल शिरपुर शहर में गौशालाओं से मवेशियों की तस्करी को लेकर पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, बाद में शुरुआती पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बीड जिले में एक गांव के सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में आत्मदाह का प्रयास हुआ था। मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के समर्थक ने उसकी गिरफ्तारी के विरोध में परली शहर में खुद को आग लगा ली। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया, आग बुझाई और उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने कराड के समर्थक की पहचान दत्ता जाधव के रूप में की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें