Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Bus fares increased in Maharashtra auto and taxi travel also became expensive in Mumbai

महाराष्ट्र में बढ़ा बस का किराया, मुंबई में ऑटो और टैक्सी का सफर भी होगा महंगा

  • महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने 24 और 25 जनवरी की मध्य रात्रि से एमएसआरटीसी बस किराए में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 25 Jan 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र में बढ़ा बस का किराया, मुंबई में ऑटो और टैक्सी का सफर भी होगा महंगा

एमएमआरटीए ने मुंबई और उसके आसपास के महानगरीय क्षेत्र में एक फरवरी से ऑटोरिक्शा और काली-पीली टैक्सियों के मूल किराए में तीन रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑटोरिक्शा के लिए नया मूल किराया 23 रुपये के बजाय 26 रुपये होगा, जबकि काली-पीली टैक्सियों के लिए इसे मौजूदा 28 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि नीली और ‘सिल्वर’ रंग की एसी कैब का किराया पहले 1.5 किलोमीटर के लिए मौजूदा 40 रुपये के बजाय 48 रुपये से शुरू होगा। बृहस्पतिवार को एमएमआरटीए की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी गई।

महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण ने 25 जनवरी से बस किराए में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी

महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने 24 और 25 जनवरी की मध्य रात्रि से एमएसआरटीसी बस किराए में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बृहस्पतिवार को एसटीए की बैठक में यह निर्णय लिया गया। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम देश के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवाहक (ट्रांसपोर्टर) में से एक है, जिसके पास 15,000 बसों का बेड़ा है, जिससे प्रतिदिन 55 लाख लोग यात्रा करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें