Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Thane Police arrested man for murdering acquaintance who used to harass his wife

पत्नी को परेशान करता था दोस्त, घर बुलाकर पिलाई शराब और सिर पर हथौड़ा मार कर दी हत्या

  • पुलिस ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद भगत ने पुलिस को बताया कि परिदा अक्सर उसके घर आता था और उसकी पत्नी को परेशान करता था। इसकी वजह से परिदा और आरोपी के बीच झगड़े होते थे।

Niteesh Kumar भाषाTue, 14 Jan 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 30 वर्षीय व्यक्ति को अपने एक परिचित की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो उसकी पत्नी को परेशान करता था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को सुकांत शत्रुघ्न परिदा की आरोपी नरेश शंभू भगत के घर पर मौत हो गई थी। आरोपी ने खुद पुलिस को बदलापुर इलाके में अपने घर पर परिदा की मौत की सूचना दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया और शुरू में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र ने पवार और ठाकरे को चुनाव में उनकी जगह दिखा दी, खूब बरसे अमित शाह
ये भी पढ़ें:एक मामूली आदमी ने किया 10000 Cr. का खेल, 269 बैंकों से रकम ट्रांसफर; ED ने पकड़ा

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 30 वर्षीय व्यक्ति को अपने एक परिचित की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो उसकी पत्नी को परेशान करता था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को सुकांत शत्रुघ्न परिदा की आरोपी नरेश शंभू भगत के घर पर मौत हो गई थी। आरोपी ने खुद पुलिस को बदलापुर इलाके में अपने घर पर परिदा की मौत की सूचना दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया और शुरू में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया।

|#+|

पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कई सुरागों पर काम किया और संदेह के आधार पर भगत को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद भगत ने पुलिस को बताया कि परिदा अक्सर उसके घर आता था और उसकी पत्नी को परेशान करता था। इसकी वजह से परिदा और आरोपी के बीच झगड़े होते थे और इस बात को लेकर दंपति के बीच भी विवाद होता था।

घर बुलाकर पिलाई शराब और फिर...

सुकांत परिदा के बर्ताव से तंग आकर आरोपी ने उसे खत्म करने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी की रात को आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया, उसे शराब पिलाई और फिर कथित तौर पर हथौड़े और लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें