Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Stone pelting between two groups occurs Nandurbar accident rickshaw motorcycle

महाराष्ट्र में रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद बवाल, दो समूहों ने एक-दूसरे पर किया पथराव

  • पुलिस के मुताबिक, यह घटना शहर में हुए इस सड़क हादसे के बाद हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। अभी तक किसी संपत्ति के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र में रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद बवाल, दो समूहों ने एक-दूसरे पर किया पथराव

महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर में रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर के बाद दो समूह आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शहर में हुए इस सड़क हादसे के बाद हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। अभी तक किसी संपत्ति के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस टीम को ओर से हालात पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है। सोमवार सुबह माहौल कुछ शांत नजर आया।

ये भी पढ़ें:महिला जज को ब्लैकमेल करने की कोशिश,इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मेरठ पहुंचा था आरोपी
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र ने पवार और ठाकरे को चुनाव में उनकी जगह दिखा दी, खूब बरसे अमित शाह

एएसपी श्रवण एस दत्त ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'रविवार रात करीब 10 बजे एक विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे पहले दिन में एक घटना हुई थी जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया। इसके कुछ समय बाद पथराव किए जाने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस बलों की तैनात किया गया और स्थिति अब नियंत्रण में है।' उन्होंने कहा कि पुलिस बल की तैनाती के चलते हिंसा दूसरे इलाकों में नहीं फैली। किसी संपत्ति के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है। पथराव में शामिल कुछ संद्गिधों की पहचान कर ली गई है।

जलगांव में ट्रेन पर फेंका गया था पत्थर

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के नजदीक ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंका गया था। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल बी6 कोच की खिड़की का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने पथराव की सूचना सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें